जासूसी प्रकरण और फोन टैपिंग के मामले में 22 जुलाई को बिहार कांग्रेस के नेताओं द्वारा राजभवन मार्च किया जायेगा. प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि फोन टैपिंग नागरिक अधिकारों का हनन है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, विधायक दल के नेता अजीत शर्मा वरिष्ठ नेता, कार्यकारी अध्यक्ष, विधायक, विधान पार्षद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक व विधान पार्षद सहित प्रदेश के प्रमुख नेताओं द्वारा राजभवन मार्च किया जायेगा.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने फोन टेपिंग के मामले को लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट किया है. इसमें कहा कि पेगेसस विवाद संसद बाधित करने के लिए विपक्ष का सुनियोजित प्रयास है.अंत में लिखा है कि अब पेगासस की पैरेंट कंपनी एनएसओ ने भी इन सभी बातों को बेबुनियाद बताया है.
Also Read: बिहार के 21 अनुमंडलों में खुलेंगी नयी अदालतें, लंबित मुकदमे होंगे कम, विधि विभाग से मिली मंजूरी
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नीतीश मिश्रा ने कहा कि इजराइली कंपनी पेगेसस की फोन टेपिंग वाली रिपोर्ट तथ्यहीन है. पेगेसस की कंपनी भी इसका खंडन कर चुकी है. आरोप बेबुनियाद हैं. पार्टी प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में मंगलवार को प्रेसवार्ता में कहा कि केंद्रीय आइटी मंत्री ने इस मामले में पूरी स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं.
राजद के प्रदेश, प्रवक्ता सह विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने कहा है कि केंद्र की सरकार, जिस प्रकार से विपक्षी दल के नेताओं की संवैधानिक संस्थाओं के अध्यक्षों की तथा संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों की जासूसी करवा रही है, वह अनैतिक और असंवैधानिक है. इसकी निंदा की जानी चाहिए.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan