तय समय सीमा तक होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करने पर भरना होगा डेढ़ फीसदी पेनाल्टी, जानें अंतिम तिथि…
पटना: बिना पेनाल्टी के होल्डिंग टैक्स जमा करने में अब मात्र 16 दिन बाकी हैं. इसके बाद होल्डिंग टैक्स जमा करने पर डेढ़ फीसदी पेनाल्टी लगेगा. अब भी 1.13 लाख लोगों ने होल्डिंग टैक्स जमा नहीं किया है. 30 सितंबर तक बचे हुए लोग होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करेंगे, तो उन्हें पेनाल्टी भरना होगा. बिहार नगरपालिका संपत्ति कर निर्धारण, संग्रहण व वसूली नियमावली 2013 के अनुसार 30 सितंबर तक टैक्स जमा नहीं करने पर पेनाल्टी का प्रावधान है. जानकारों के अनुसार अगर पिछले साल का भी होल्डिंग टैक्स बकाया है, तो पिछले बकाये पर पेनाल्टी के साथ इस बार भी डेढ़ फीसदी पेनाल्टी जुड़ेगा.
पटना: बिना पेनाल्टी के होल्डिंग टैक्स जमा करने में अब मात्र 16 दिन बाकी हैं. इसके बाद होल्डिंग टैक्स जमा करने पर डेढ़ फीसदी पेनाल्टी लगेगा. अब भी 1.13 लाख लोगों ने होल्डिंग टैक्स जमा नहीं किया है. 30 सितंबर तक बचे हुए लोग होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करेंगे, तो उन्हें पेनाल्टी भरना होगा. बिहार नगरपालिका संपत्ति कर निर्धारण, संग्रहण व वसूली नियमावली 2013 के अनुसार 30 सितंबर तक टैक्स जमा नहीं करने पर पेनाल्टी का प्रावधान है. जानकारों के अनुसार अगर पिछले साल का भी होल्डिंग टैक्स बकाया है, तो पिछले बकाये पर पेनाल्टी के साथ इस बार भी डेढ़ फीसदी पेनाल्टी जुड़ेगा.
1.30 लाख लोगों ने जमा किया होल्डिंग टैक्स
निगम क्षेत्र में पड़नेवाले घरों में एक लाख 30 हजार लोगों ने अपने घर का होल्डिंग टैक्स जमा किया है. निगम को इससे 31 करोड़ 47 लाख रुपया प्राप्त हुआ है. निगम क्षेत्र में आवासीय व कॉमर्शियल मिला कर कुल 2.43 लाख होल्डर हैं. इसमें 1़ 31 लाख लोगों ने होल्डिंग टैक्स जमा नहीं किया है. निगम का लगभग 110 करोड़ वसूल करने का लक्ष्य है.
78 हजार लोगों ने टैक्स छूट का लिया लाभ
निगम क्षेत्र में 78 हजार लोगों ने टैक्स में छूट का लाभ लिया. जून तक होल्डिंग टैक्स जमाने पर पांच फीसदी छूट मिलने का प्रावधान है. जून तक निगम को 21़ 67 करोड़ रुपये प्राप्त हुए. सबसे अधिक जून माह में 57 हजार 441 लोगों ने टैक्स जमा कर छूट का लाभ लिया था. उक्त माह में निगम को 16़ 80 करोड़ राजस्व मिला था.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya