24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशनधारियों को अप्रैल में मिलेगा तीन माह की एडवांस पेंशन, समाज कल्याण विभाग ने शुरू की तैयारी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग ने बुजुर्गों को तीन माह की एडवांस पेंशन देने की तैयारी शुरू कर दी है. राज्य में करीब 86 लाख वृद्धों को पेंशन दी जाती है. विभाग के मुताबिक, मार्च की पेंशन राशि सभी के खाते में भेजी गयी है. कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने के बाद मुख्यमंत्री ने सभी पेंशनधारियों के खातों में तीन माह की पेंशन के एडवांस भुगतान का आदेश दिया है.

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग ने बुजुर्गों को तीन माह की एडवांस पेंशन देने की तैयारी शुरू कर दी है. राज्य में करीब 86 लाख वृद्धों को पेंशन दी जाती है. विभाग के मुताबिक, मार्च की पेंशन राशि सभी के खाते में भेजी गयी है. कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने के बाद मुख्यमंत्री ने सभी पेंशनधारियों के खातों में तीन माह की पेंशन के एडवांस भुगतान का आदेश दिया है.

समाज कल्याण विभाग के निदेशक राजकुमार ने कहा कि मार्च तक सभी बुजुर्गों के खातों में पेंशन भेज दी गयी है. मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश पर एडवांस पेंशन देने की प्रक्रिया तेज हो रही है. जल्द ही कार्य पूरा कर बुजुर्गों के एकाउंट में राशि भेज दी जायेगी. इसकी प्रक्रिया तेज कर दी गयी है और अप्रैल में सभी के खातों में पैसा भेजा जायेगा.

वहीं, सुशील मोदी ने कहा है कि फौरी राहत के तौर पर राज्य सरकार द्वारा घोषित राशन कार्डधारियों को एक माह की राशन सामग्री, एक हजार रुपये के साथ-साथ बिहार के 86 लाख पेंशनभोगियों को तीन महीने की अग्रिम पेंशन राशि, छात्रवृत्तियां आदि का ससमय उनके खातों में भुगतान भी सुनिश्चित किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें