यह इलाका हिन्दुस्तान में है या पाकिस्तान में, विधायक से पूछा लोगों ने सवाल
दीघा विधानसभा के विधायक संजीव चौरसिया रविवार को दीघा मोहल्ले का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां उन्हें स्थानीय लोगों के विरोध का जमकर सामना करना पड़ा.
पटना : दीघा विधानसभा के विधायक संजीव चौरसिया रविवार को दीघा मोहल्ले का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां उन्हें स्थानीय लोगों के विरोध का जमकर सामना करना पड़ा. विधायक ने जैसे ही लोगों से उनका हालचाल पूछा, तो लोगों ने आक्रोशित होकर कहा कि यह इलाका हिन्दुस्तान में है या पाकिस्तान में. जब यह इलाका यहां का हिस्सा है, तो आज तक विकास क्यों नहीं हुआ है. लोगों ने कहा कि भाजपा सिर्फ दावा करती रहती है बहुत काम करने का, लेकिन हकीकत यहां आकर साफतौर पर दिखती है.
लोगों ने भाजपा के कुछ पूर्व नेताओं नवीन कुमार सिन्हा और ठाकुर प्रसाद का नाम लेते हुए कहा कि अगर ये लोग आज होते, तो उनकी स्थिति को समझते, लेकिन आज के नेता उनकी कोई सुध नहीं लेते हैं. इस बस्ती के लोगों ने विधायक से कहा कि उन्हें उनके हाल पर छोड़ दीजिये, अपने दम पर जीने दीजिये और यहां कभी वापस मत आइएगा. वे लोग वोट का बहिष्कार करेंगे. पटना स्मार्ट सिटी बनने जा रही है और यहां के मोहल्ले में इतनी खराब स्थिति है. फिर भी सरकारी तंत्र इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. आज नेता सिर्फ जनता को बेवकूफ बनाकर अपनी राजनीति करते हैं. दीघा विधायक के साथ हुए इस व्यवहार का वीडियो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी अपलोड करते हुए ट्वीट किया है.