करोड़ी चक आने-जाने वाली सड़क को लोगों ने किया जाम

patna news: फुलवारीशरीफ. एकता नगर से करौड़ी चक आने-जाने के मुख्य मार्ग को स्थानीय लोगों ने ही जाम कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 12:17 AM

फुलवारीशरीफ. एकता नगर से करौड़ी चक आने-जाने के मुख्य मार्ग को स्थानीय लोगों ने ही जाम कर दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क एकता नगर, खोजा इमली, करौड़ी चक, रानीपुर, बरहमपुर, बेऊर, बेतौरा, बघरा रोड होकर पुनपुन तक जाती है जिससे सैकड़ों गांव के हजारों लोगों का रोजाना आवागमन होता है. एकता नगर शिव मंदिर के पास सड़क सबसे अधिक संकरी हो जाती है जहां सड़क को चौड़ा करने के लिए स्थानीय लोगों ने वहां 10-10 फीट रास्ता छोड़कर सड़क बनायी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एक नये आदमी ने यहां जमीन खरीदी और 10 फीट छोड़ने के लिए तैयार नहीं है जिससे सड़क का चौड़ी करण करने में परेशानी हो रही है. जमीन खरीदने वाले शख्स का कहना है कि उन्होंने कीमती जमीन खरीदी है और अपनी जमीन से रास्ते में नहीं छोड़ेंगे. स्थानीय लोगों का कहना है कि सभी लोगों ने रास्ता बनाने के लिए दोनों तरफ से 10 फीट छोड़ा है तो आपको भी छोड़ना चाहिए. लेकिन एक आदमी की जमीन रास्ते में नहीं छोड़ने के जिद के चलते सड़क संकरी रह जायेगी. इसी परेशानी का समाधान निकालने के लिए स्थानीय लोगों ने अपने ही घरों में आने-जाने के मुख्य मार्ग पर ईंट-मिट्टी, रोड़ा, बांस-बल्ला से घेरकर जाम लगा दिया. रोड संघर्ष मोर्चा के बैनर भी लगा दिया है. सड़क को चौड़ी कारण करने के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि इसकी सूचना नगर परिषद व फुलवारीशरीफ थाना को भी दे दी गयी है लेकिन इन लोगों के द्वारा भी अभी तक समाधान निकालने की कोई पहल नहीं की गयी जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है. इस बैनर के तहत स्थानीय समाजसेवी व बड़े व्यापारी सतीश कुमार, प्रफुल्ल चंद्रा, डॉ नीतीश दांगी, राकेश कुमार, गब्बर, राजीव, छोटू, हरेंद्र पाल, सुमित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने बताया कि जब तक सड़क को चौड़ा करने के लिए जमीन नहीं छोड़ी जाती है तब तक सड़क पर से जाम नहीं हटाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version