तमाशबीन बने लोग एकांतवास के अनुभव साझा कर लोगों को प्रेरित कर सकते : मोदी
पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर बिना किसी का नाम लिये राजद और उसके प्रमुख नेताओं पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि जो लोग बाढ़, चमकी बुखार और जल जमाव की तरह कोरोना संक्रमण काल में भी बिहार से बाहर रहकर तमाशबीन बने हुए हैं. वे एकांतवास में फिट […]
पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर बिना किसी का नाम लिये राजद और उसके प्रमुख नेताओं पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि जो लोग बाढ़, चमकी बुखार और जल जमाव की तरह कोरोना संक्रमण काल में भी बिहार से बाहर रहकर तमाशबीन बने हुए हैं. वे एकांतवास में फिट रहने के अपने अनुभव साझा कर लोगों को प्रेरित कर सकते थे. ऑनलाइन तरीके से कुछ लोगों की मदद कर सकते थे और समय बिताने के रचनात्मक तरीकों पर वीडियो शेयर कर उनका उत्साह बढ़ा सकते थे.
जो खुद को राज्य का भविष्य बता रहे हैं, वे इस कठिन समय में निराशा, बेचैनी और अनिश्चय का माहौल बनाने की राजनीति क्यों कर रहे हैं. बिहार के लोग मानसिक रूप से इतने मजबूत हैं कि कठिन परिस्थिति में हौसला बनाये रखेंगे. बस नौ दिन बाद लॉकडाउन की अवधि बीतने पर वे भी अपनों के बीच होंगे.
उन्होंने कहा है कि बिहार के बाहर फंसे लाखों गरीबों, मजदूरों और छात्रों को उनके स्थान पर ही हर संभव मदद के लिए सरकार ने कई उपाय किये हैं. गरीबों के खाते में एक-एक हजार रुपये डाले गये. मुंबई में बिहार फाउंडेशन और दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर की ओर से सहायता की जा रही है. जो लोग बाहर फंसे हैं, उनके बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चिंतित हैं. उन्होंने बिहार के एक मुखिया से इसी विषय में जानकारी ली है.