बिहटा नप के वार्ड नौ में नाले के पानी के बीच से जाने को मजबूर लोग
बिहटा नगर परिषद के वार्ड नं नौ में हल्की बारिश के बाद नाले का पानी जमा होने से सैकड़ों लोगों का रास्ता बंद हो गया है.
बिहटा. बिहटा नगर परिषद के वार्ड नं नौ में हल्की बारिश के बाद नाले का पानी जमा होने से सैकड़ों लोगों का रास्ता बंद हो गया है. रास्ते पर घुटने भर पानी जमा हो गया है. जरूतमंद गंदे पानी के बीच से आ-जा रहे हैं. दरअसल नौ नंबर वार्ड में नाले के पानी की निकासी नहीं होने से कई सालों से घर के आगे पानी जमा हो रहा है. इस पानी में कीड़े हो गये हैं, जबकि उससे निकलने वाली बदबू से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. इधर दर्जनों ग्रामीण नगर परिषद में कई दफा बार शिकायत कर चुके हैं. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. सोनू कुमार, बंटी कुमार,धर्मदेव प्रसाद, मुन्ना कुमार, मंटू कुमार, शंभू साह, वर्षा कुमारी ने बताया कि यहां विकास के नाम पर छाई बिछा दिया गया था. जो पानी में बह गया. जलजमाव से बच्चों का पठन पाठन पूरी तरह से बंद हो गया है. वहीं नगर मुख्य पार्षद प्रियंका कुमारी ने कहा कि इस वार्ड में नाले की निकासी नहीं होने के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है. फिलहाल जलजमाव से लोगों को जल्द राहत मिलेगी. इसके लिए अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है