जान जोखिम में डाल प्रयागराज जा रहे लोग
मौनी अमावस्या को लेकर ट्रेन में भीड़ हादसे के बाद भी बरकरार रही. हालत यह है कि प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में लोगों के खड़े होने की भी जगह नहीं बची थी.
प्रतिनिधि, बाढ़
मौनी अमावस्या को लेकर ट्रेन में भीड़ हादसे के बाद भी बरकरार रही. हालत यह है कि प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में लोगों के खड़े होने की भी जगह नहीं बची थी. इधर भीड़ की वजह से कई यात्री अपनी टिकट होने के बाद भी यात्रा स्थगित कर दे रहे हैं. रेल प्रबंधन के द्वारा कई ट्रेन में चलाई तो गई है लेकिन कई ट्रेनों का स्टॉपेज बाढ़ में नहीं होने पर चलते इस तरह की भीड़ भार देखी जा रही है. लोग ट्रेन के गेट में लटक कर यात्रा करने को मजबूर हैं. वहीं दूसरी तरफ साधारण टिकट लेकर लोग वातानुकूलित कक्ष में सफर कर रहे हैं, जिसके वहां टिकट वाले लोग परेशान हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है