Video: पटना में बीच सड़क पर नाबालिग जोड़े की शादी का वीडियो देखिए, ग्रामीणों ने जबरन डलवाया सिंदूर

Patna News: पटना के नौबतपुर में एक अनोखी घटना घटी. ग्रामीणों ने एक प्रेमी जोड़े को पकड़कर सड़क पर ही शादी करवा दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By Abhinandan Pandey | January 28, 2025 10:02 AM
an image

Patna News: पटना के नौबतपुर में एक अनोखी घटना घटी. ग्रामीणों ने एक प्रेमी जोड़े को पकड़कर सड़क पर ही शादी करवा दी. यह घटना तब हुई जब एक युवक अपनी नाबालिग प्रेमिका से मिलने उसके घर के पीछे पहुंचा था. स्थानीय लोगों को इसकी भनक लग गई और दोनों को पकड़ लिया गया.

ग्रामीण दोनों की शादी के लिए पहले स्थानीय मंदिर ले गए. लेकिन पुजारी ने प्रेमिका के नाबालिग होने के कारण विवाह कराने से मना कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने बीच सड़क पर ही दोनों का विवाह करवाने का फैसला किया. प्रेमी-प्रेमिका को माला पहनाई गई और युवक ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर दिया.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/patna-wedding.mp4

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नौबतपुर थाना प्रभारी रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आ गया है और मामले की जांच की जा रही है.

Also Read: स्कूल जा रही BPSC शिक्षिका की पेड़ गिरने से मौत, हादसे का लाइव वीडियो देखिए

Exit mobile version