मिला पानी, तो बोले लोग-थैंक यू प्रभात खबर

खजांची रोड स्थित ज्ञानपीठ गली में 20 फरवरी से चला आ रहा पानी का संकट आखिरकार 10 दिनों के बाद दूर हो गया. मोहल्ले में पानी की आपूर्ति बंद हो जाने पर प्रभात खबर में लगातार कई दिनों तक प्रमुखता से इस समस्या को लेकर खबर प्रकाशित की गयी.

By Pritish Sahay | March 1, 2020 7:30 AM

पटना : खजांची रोड स्थित ज्ञानपीठ गली में 20 फरवरी से चला आ रहा पानी का संकट आखिरकार 10 दिनों के बाद दूर हो गया. मोहल्ले में पानी की आपूर्ति बंद हो जाने पर प्रभात खबर में लगातार कई दिनों तक प्रमुखता से इस समस्या को लेकर खबर प्रकाशित की गयी. खबर प्रकाशित होते ही विभाग हरकत में आया और लगातार एक सप्ताह तक जल परिषद कर्मियों की कड़ी मशक्कत रंग लायी और शनिवार को पानी का संकट दूर हो गया. घरों में पानी मिलते ही स्थानीय लोगों ने प्रभात खबर को धन्यवाद दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रभात खबर में लगातार खबर प्रकाशित होने का असर है कि आज हमलोगों को पानी मिलने लगा है.

इलाके में दूर हुई पानी की किल्लत

अब अच्छे से मनेगी होली

कई दिनों की किल्लत के बाद पानी मिला है, जिससे बहुत राहत मिली है. अब होली अच्छे-से मना पायेंगे. बिन पानी तो सबकुछ ठहर सा गया था. लगातार खबर प्रकाशित करने के लिए प्रभात खबर को धन्यवाद.

गौतम

प्रभात खबर का रहा सहयोग

प्रभात खबर में पहले दिन से ही जलसंकट की समस्या को लेकर खबर प्रकाशित की जाती रही. इसके लिए शुक्रिया. अखबार ने हमारी समस्या को समझ समय पर उसका समाधान कराने में सहयोग दिया. इसके लिए साधुवाद.

संतोष कुमार

जर्जर पाइप बदलना जरूरी

पानी का संकट दूर हो गया. इसके लिए प्रभात खबर को बहुत-बहुत शुक्रिया. हालांकि, पानी का जर्जर पाइप 50 साल से अधिक पुराना है. समस्या के स्थायी हल के लिए इन पाइपों को बदलना बहुत जरूरी है.

अजय सिन्हा

Next Article

Exit mobile version