चुनाव में जनता ने मोदी को खारिज कर दिया है : ऐक्टू

ऐक्टू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक सोमवार से दारोगा राय पथ स्थित ऐक्टू राज्य कार्यालय में शुरू हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 1:20 AM

संवाददाता, पटना ऐक्टू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक सोमवार से दारोगा राय पथ स्थित ऐक्टू राज्य कार्यालय में शुरू हुई. इसमें विभिन्न राज्यों व सेक्टरों के 50 मजदूर नेता शामिल हुए. ऐक्टू के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी शंकर ने कहा कि 2024 चुनाव में जनता ने मोदी सरकार को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि चार श्रम कोड रद्द करने, बैंक – कोयला- रक्षा उत्पाद वाली कंपनियों व खदानों समेत निजीकरण पर रोक, न्यूनतम मासिक मजदूरी 26 हजार जैसे सवालों पर मजदूरों को एकजुट कर मोदी सरकार के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. मौके पर महासचिव राजीव डिमरी, एमएलसी सह ऐक्टू की राष्ट्रीय सचिव व स्कीम वर्कर्स फेडरेशन राष्ट्रीय महासचिव शशि यादव,ऐक्टू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज चौबे, ऐक्टू राष्ट्रीय सचिव सह बिहार राज्य महासचिव आरएन ठाकुर, ओडिशा से महेंद्र परिदा,महाराष्ट्र से उदय भट्ट, छत्तीसगढ़ से बृजेंद्र तिवारी, तमिलनाडु से शंकर पांडियन , यूपी से अनिल वर्मा , बंगाल से एन बनर्जी,झारखंड से गीता मंडल,उत्तराखंड से केके बोरा, दिल्ली से सुचिता डे, कश्मीर से निर्दोष उप्पल, पंजाब से राजविंदर सिंह राणा ,बिहार से रणविजय कुमार,एसके शर्मा, श्यामलाल प्रसाद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version