Traffic Challan : बिहार में चालान से बचने के लिए लोगों ने किया जुगाड़, तो विभाग ने भी लिया सख्त एक्शन

Traffic Challan : बिहार में लोगों ने कैमरा और ऑनलाइन चालान कटने से बचने के लिए गाड़ी केक नंबर के महज एक या दो अंक पर स्टीकर चिपका दे रहे हैं. यह खुलासा परिवहन विभाग की समीक्षा में हुआ है. जसीके बाद विभाग ने सभी जिलों को निर्देश भेजकर इन गाड़ियों पर कार्रवाई करने को कहा है.

By Anand Shekhar | September 4, 2024 7:47 PM

Traffic Challan : बिहार में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए खतरनाक जगहों का स्थल निरीक्षण करने के बाद एनएच, एसएच, ग्रामीण सड़कों पर एक से 10 किलो मीटर तक ऑटोमैटिक कैमरा लगाया जा रहा है. जिलों में रडार गन की संख्या भी बढ़ायी गयी हैं, लेकिन इन सभी कैमरों और चालान से बचने के लिए वाहन चालकों ने एक नया तरीका निकाला है. जिसको देख कर विभाग भी हैरान है.

गाड़ियों के नंबर पर चिपका दे रहे स्टिकर

हाल में हुई सड़क सुरक्षा की समीक्षा में विभाग को मिली तस्वीर में पाया गया है कि गाड़ी के नंबर प्लेट पर किसी एक या दो अंक पर छोटा सा स्टिकर चिपकाया हुआ है, ताकि कैमरा उनके नंबर की पहचान नहीं कर सकें और दूर से विभाग और यातायात के अधिकारी नहीं देख सकते हैं. इस नये तरीके का इस्तेमाल राज्य के लगभग सभी शहरों में हो रहा है, जिसे रोकने के लिए विभाग ने जिलों को निर्देश जारी किया है. अब ऐसी गाड़ियों पर जुर्माना लगाने के बाद उसे जब्त किया जायेगा.

गाड़ियों के आगे और पीछे लिखना होगा साफ-साफ नंबर

विभाग ने सभी डीटीओ और यातायात पुलिस को निर्देश दिया है कि उन गाड़ियों पर सख्ती करें, जिनके गाड़ी में आगे और पीछे नंबर साफ-साफ नहीं दिख रहा हो. वहीं, उन गाड़ियों को जब्त करें, जिन्होंने गाड़ी के आगे नंबर नहीं लिख रखा है. अभियान चलाकर ऐसी गाड़ियों पर जुर्माना लगाया जाये. विभाग का मानना है कि ऐसी गाड़ियों से अपराधी भी अपराध करते है.

इसे भी पढ़ें: Aurangabad News: औरंगाबाद में मुखिया के भाई की वज्रपात से मौत, एक भैंस की भी गयी जान

पुराने नंबर को भी बदलवाने की प्रक्रिया तेज करें

विभाग ने जिलों को निर्देश दिया है कि पुराने नंबर प्लेट को हटाकर नया नंबर प्लेट लगाया जाये. यानि गाड़ी में हाई स्कियूरटी नंबर प्लेट नहीं रहने पर जुर्माना लगाया जायेगा. विभाग के मुताबिक अब भी 20 लाख से अधिक गाड़ियां बिना हाइ सिक्यूरिटी नंबर प्लेट के चल रही है. वहीं, फर्जी एचएसआरपी प्लेट भी गाड़ियों में लगे मिल रहे है. इनको पकड़ने के लिए जिलों में टीम गठित करने का निर्देश दिया गया है.

इस वीडियो को भी देखें: मुजफ्फरपुर में नाव हादसा

Next Article

Exit mobile version