भाजपा को जनता सिखाये सबक: लालू प्रसाद
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भाजपा पर एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने देशवासियों को संबोधित करते हुए बयान जारी किया है कि आप सतर्क और सावधान हो जाइए. भाजपा आपका आरक्षण, देश का लोकतंत्र और संविधान खत्म करने पर तुल गयी है.
संवाददाता, पटना
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भाजपा पर एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने देशवासियों को संबोधित करते हुए बयान जारी किया है कि आप सतर्क और सावधान हो जाइए. भाजपा आपका आरक्षण, देश का लोकतंत्र और संविधान खत्म करने पर तुल गयी है. देश का संविधान नहीं रहेगा तो देश में लोकतंत्र भी नहीं रहेगा. आप ऐसे नागरिक नहीं रहेंगे, जिनके पास अपने अधिकार होंगे. आप चंद लोगों के गुलाम मात्र रह जायेंगे.लालू प्रसाद ने कहा कि अगर आज आप संविधान, आरक्षण और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई में अपना योगदान नहीं करेंगे , तो आप और आपकी आने वाली पीढ़ियां उसी प्रताड़ना और उपेक्षा के दुष्चक्र को जियेंगी, जिसमें कभी आपके पूर्वज जीये थे. इसलिए लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और संविधान व आरक्षण विरोधी बीजेपी को कड़ा सबक सिखाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है