मनेर. पेंशन खाते में नहीं आने से विधवा, वृद्ध व दिव्यांग परेशान, चालू करवाने में हलकान
एक या दो अक्षर में गड़बड़ी के हवाला देते हुए सैकड़ों विधवा, वृद्ध व दिव्यांग का इ-लाभार्थी पोर्टल पर जीवन प्रमाणीकरण नहीं हो रहा है.
मनेर. एक या दो अक्षर में गड़बड़ी के हवाला देते हुए सैकड़ों विधवा, वृद्ध व दिव्यांग का इ-लाभार्थी पोर्टल पर जीवन प्रमाणीकरण नहीं हो रहा है. इ-लाभार्थी पोर्टल पर जीवन प्रमाण नहीं होने से लाभुक प्रतिदिन प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहें है. विधवा, वृद्ध व दिव्यांगों को यह भय सता रहा है कि अगर जीवन प्रामाणिक नहीं हो पाया तो उनका पेंशन बन्द हो जायेगा. इस बात पर और ज्यादा बल इसलिए मिल रहा है कि मार्च माह के बाद से ऐसे लाभुकों के खाते में पेंशन योजना की राशि नहीं आ रही है. विधवा, वृद्ध व दिव्यांग जब इ-लाभार्थी पोर्टल पर जीवन प्रमाणीकरण के लिए सीएससी केंद्र पर जा रहे हैं तो किन्ही का आधार व अकाउंट नेम नॉट मैच, किन्ही का किसी में लाभुक का नाम व आधार नॉट मैच, किसी का सभी ठीक रहते हुए भी ऑब्जेक्ट का मैसेज पोर्टल पर आता है और उनका जीवन प्रमाणीकरण नहीं हो पा रहा है. इसे लेकर प्रखंड से जिला तक के अधिकारी कुछ नहीं बता पा रहे हैं और चिलचिलाती धूप में वृद्ध, लाचार महिला पुरुष प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. सामाजिक सुरक्षा निदेशालय के टोल फ्री नंबर और बात की गयी तो उनका कहना था कि यह हमारा मामला नहीं है. इ-लाभार्थी पोर्टल पर दिए गए नंबर पर बात करें और जब इ- लाभार्थी पोर्टल पर कॉल किया गया तो उन्होंने कॉल भी नहीं रिसीव किया और जब ईमेल से इस बाबत पूछताछ की गयी तो कोई भी जवाब नहीं आया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है