मांगों को लेकर 108 एंबुलेंस के 72 ड्राइवर व इएमटी गये हड़ताल पर

अगस्त माह तक का मानदेय का भुगतान हो चुका है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 11:22 PM

साहिबगंज. अपनी आठ सूत्री मांगों के समर्थन में जिले में संचालित 108 एंबुलेंस के 72 ड्राइवर व इएमटी हड़ताल पर चले गये. हड़ताली ड्राइवर व इएमटी ने कहा कि जब तक हमलोगों की मांग को पूरा नहीं किया जायेगा. तब तक हमलोगों की हड़ताल जारी रहेगी. वहीं, 108 एंबुलेंस के साहिबगंज जिला प्रभारी ने बताया कि ये लोग तीन माह का मानदेय बकाया की बात कह रहे हैं. जबकि अगस्त माह तक का मानदेय का भुगतान हो चुका है. सितंबर माह का भुगतान भी जल्द ही किया जायेगा. सभी कर्मचारियों को मेडिकल की सुविधा मिल रही है. पीएफ भी कट रहा है. यह है 108 एंबुलेंस के 72 ड्राइवर व ईएमटी हमारे कंपनी जीवीके ईएमआरआई का टेंडर अगस्त माह 2024 को समाप्त हो गयी है. जीवीके ईएमआरआई कंपनी के द्वारा सभी तक किसी कर्मचारियों को जॉइनिंग लेटर नहीं दिया गया है. जीभीके ईएमआरआई कंपनी के द्वारा कर्मचारियों को पीएफ व ईएसआईसी की सुविधा नहीं दिया जा रहा है. हम सभी पूर्व से काम कर रहे कर्मचारियों से नई कंपनी टेंडर लेती है तो रजिस्ट्रेशन के नाम पर मनमाना घुस मांगती है. कोरोना जैसा महामारी में हमलोग से डयूटी लिया मगर उनका भी भुगतान नहीं किया अबतक. पिछले कंपनी जेएचएल के अधिकारियों से बात करने पर बोला जाता है कि एनआरएचएम से अभी तक हमको पेमेंट नहीं मिला है तो हम आप लोगों को पेमेंट कहां से करें. हम सभी कर्मचारियों एनआरएचएम से स्थाई किया जाये व एनआरएचएम पमेंट किया जाये. अब हम सभी कर्मचारियों को पूरी वेतन भुगतान की जाये व समय पर वेतन भुगतान किया जाये. वेतन बढ़ोतरी की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version