17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

– डृबते लोगों की जान बचाने के लिए लोगों को किया जायेगा प्रोत्साहित

राज्य में डूबने की घटनाओं को कम करने की दिशा में प्राधिकरण करेगा ठोस पहल- एसडीआरएफ करेगा डूबने को घटनाओं के खतरों को चिह्नित करने में सहयोग

राज्य में डूबने की घटनाओं को कम करने की दिशा में प्राधिकरण करेगा ठोस पहल

– एसडीआरएफ करेगा डूबने को घटनाओं के खतरों को चिह्नित करने में सहयोग

संवाददाता,पटना

डूबने की घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से चिह्नित जिलों के एसडीआरएफ पदाधिकारियों/कर्मियों/ सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर्स के साथ बैठक आयोजित की गयी. सोमवार को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ उदयकांत की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में खासतौर पर डूबने से होने वाली मौत को रोकने के संदर्भ में विमर्श किया गया.

बैठक को संबोधित करते हुए प्राधिकरण सदस्य पीएन राय ने प्रस्तुति के माध्यम से कहा कि राज्य में बड़ी संख्या में डूबने की घटनाएं हो रही हैं. इसे रोकने की पहल करने में तेजी लानी होगी, ताकि अधिक -से -अधिक लोगों की जान बचायी जा सके. श्री राय ने कहा की प्राधिकरण की ओर से ‘गुड सेमेरिटन’ के तहत समुदाय स्तर पर डूबते व्यक्तियों की जान बचाने वाले को प्रोत्साहित किया जायेगा. अब सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम का क्रियान्वयन एसडीआरएफ के सहयोग से होगा. साथ में एसडीआरएफ का सहयोग डूबने को घटनाओं के खतरों को चिह्नित करने में किया जायेगा.

इस बैठक में एसडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट जेपी सिंह ने कहा कि कई कार्यक्रमों के बावजूद भी घटनाओं में कमी नहीं आ रही है. इसके लिए गांव के स्तर पर लोगों को जागरूक करना होगा. इस बैठक में विभिन्न जिलों से आए एसडीआरएफ के पदाधिकारियों/ कर्मियों ने अपने अनुभवों को साझा किये. सदस्य इ नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि खतरनाक जगहों को पहले से चिह्नित कर लें, जिससे डूबने की घटनाओं में कमी आ सके. इस मौके पर माननीय सदस्य प्रकाश कुमार ने प्रशिक्षण को और बेहतर बनाने में अभिभावकों को भी जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया. इस अवसर पर प्राधिकरण के सचिव वारिस खान,तकनीकी सलाहकार डॉ बीके सहाय भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन डॉ जीवन कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें