पटना महानगर में 445 स्थानों पर टीवी, लैपटॉप और आइ-पैड से लोग सुनेंगे अमित शाह को
भाजपा की पहली वर्चुअल रैली की भाजपा की महानगर इकाई ने व्यापक तैयारी की है. पटना महानगर के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि शहर में 445 अलग-अलग स्थानों पर इस वर्चुअल रैली को लाइव देखने की व्यवस्था की गयी है. इन स्थानों पर टीवी के अलावा लैपटॉप, आइ-पैड से भी इसके देखने की व्यवस्था की गयी है.
पटना : भाजपा की पहली वर्चुअल रैली की भाजपा की महानगर इकाई ने व्यापक तैयारी की है. पटना महानगर के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि शहर में 445 अलग-अलग स्थानों पर इस वर्चुअल रैली को लाइव देखने की व्यवस्था की गयी है. इन स्थानों पर टीवी के अलावा लैपटॉप, आइ-पैड से भी इसके देखने की व्यवस्था की गयी है.
महानगर के अंतर्गत आने वाली चार विधानसभाओं के संबंधित विधायक समेत अन्य कार्यकर्ता भी अलग-अलग स्थानों पर मौजूद होकर इस कार्यक्रम को सुनेंगे. इस दौरान सभी स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जायेगा. लोग मास्क पहनकर रहेंगे और सभी स्थानों पर सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की गयी है.
केंद्रीय गृहमंत्री को सुनने के लिए प्रत्येक चार विधानसभाओं में अलग-अलग संख्या में इसकी व्यवस्था की गयी है. पटना सिटी विधानसभा में 71, बांकीपुर में 62, कुम्हरार में 213 और दीघा विधानसभा में 89 स्थानों पर इस कार्यक्रम को लोग सुनेंगे. इसके अलावा सभी लोगों के व्हाट्स एप और मैसेज के माध्यम से इस कार्यक्रम का लिंक भेजा गया है.
फेसबुक, यू-ट्यूब और ट्वीटर के पते भी सार्वजनिक किये गये हैं. ताकि शहरों में अधिक से अधिक संख्या में लोग इससे सीधे तौर पर जुड़े सकें. सभी विधायक समेत अन्य सभी जन प्रतिनिधि और पार्टी कार्यकर्ता अलग-अलग स्थानों पर बैठकर लोगों के साथ इस कार्यक्रम को सुनेंगे. भाजपा प्रदेश कार्यालय में बिहार प्रभारी सांसद भूपेंद्र यादव, उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल समेत अन्य सभी प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे. \
जबकि दीघा विधायक संजीव चौरसिया दीघा में, कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा अशोक नगर रोड नं-1, पटना महानगर अध्यक्ष अभिषेक कुमार भिखना पहाड़ी में नरेश विद्या मंदिर स्कूल, महानगर युवा मोर्चा अध्यक्ष अमिषेक कुमार बोरिंग रोड में इस कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं के साथ सुनेंगे.