कैंपस : पटना लॉ कॉलेज को बीसीआइ से मिली नामांकन की अनुमति
निरीक्षण के बाद बीसीआइ ने कॉलेज में पहले की तरह 120 सीटों पर नामांकन की अनुमति दी है.
– 120 सीटों पर होगा नामांकन संवाददाता, पटना बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआइ) की ओर से पटना लॉ कॉलेज में नामांकन की अनुमति मिल गयी है. 12 जून को न्यायमूर्ति मृदुला मिश्रा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जांच टीम ने पटना लॉ कॉलेज का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के बाद बीसीआइ ने कॉलेज में पहले की तरह 120 सीटों पर नामांकन की अनुमति दी है. पटना लॉ कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ वाणी भूषण और सहायक प्राध्यापक डॉ वीरेंद्र पासवान ने संयुक्त बयान जारी कर बताया है कि विभिन्न कारणों से सीटों की संख्या अभी नहीं बढ़ायी जा सकी. फिर भी हमारा प्रयास है कि जो भी कमियां हैं, उन्हें दूर किया जाये, ताकि कॉलेज में सीटों की संख्या बढ़ाने की अनुमति मिल सके. कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष व कुलसचिव को पत्र लिखकर नामांकन प्रक्रिया जल्द शुरू कराने का अनुरोध किया है. कॉलेज सीट बढ़ाने व नामांकन शुरू करने के लिए लगातार लिखित और मौखिक रूप से बीसीआइ के संपर्क में है. इसीलिए छात्रों के भविष्य को देखते हुए 120 सीटों पर नामांकन की अनुमति प्रदान करते हुए सीटों की भी संख्या बढ़ाने का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है