पटना : पटना सदर एसडीओ तनय सुल्तानिया ने सोमवार को जिले के 23 और मार्केटिंग कॉम्पलेक्सों में दुकानें खोलने की इजाजत दे दी है. इन कॉम्प्लेक्सों में ऑड व इवन तरीके से ही दुकानों को खोलने का निर्देश दिया गया है. तीन मार्केटिंग कॉम्पलेक्स खेतान मार्केट, मौर्य लोक कॉम्पलेक्स व गहना मार्केट बाकरगंज की दुकानों को खोलने की इजाजत रविवार को ही एसडीओ ने दे दी थी. एसडीओ ने बताया कि सभी कॉम्पलेक्स में ऑड व इवेन तरीके से ही दुकानें खोलने की इजाजत दी गयी है. मसलन कॉम्प्लेक्स की आधी दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को और आधी मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खुलेंगी. यह व्यवस्था इसलिए की गयी है कि सोशल डिस्टैंसिंग बरकरार रहे. कॉम्पलेक्स की समितियों ने दुकानों का निर्धारण कर एसडीओ कार्यालय को इसकी सूचना दे दी है. इसका उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.
नये मार्केटिंग कॉम्पलेक्स, जहां खुलेगी कल से दुकानें
-
– बाकरगंज इलेक्ट्रॉनिक मार्केट
-
– विजन रूपक कमर्शियल कॉम्पलेक्स, बाकरगंज
-
– सुमति पैलेस, बोरिंग रोड
-
– शकुंतला पैलेस, बाकरगंज
-
– चूड़ी मार्केट, कदमकुआं
-
– आरके शाही मार्केट, एसपी वर्मा रोड
-
– राकेश निवास मार्केट,सैलून गली, बाकरगंज
-
– बंगलोर सिल्क हाउस,पटना मार्केट
-
– हरिनिवास कॉम्पलेक्स, डाकबंगला रोड
-
– एंबे मार्केट ज्वेलरी दुकान, बाकरगंज
-
– हथुआ मार्केट, बारी रोड- हीरा पैलेस, डाकबंगला रोड
-
– शांति काॅम्पलेक्स, ज्वेलरी दुकान , बाकरगंज
-
– शक्ति कमर्शियल कॉम्पलेक्स , बोरिंग रोड
-
– हरिहर चैंबर, बोरिंग रोड
-
– लालजी मार्केट, कदमकुआं
-
– अलंकार पैलेस, बोरिंग रोड
-
– डीएस कॉम्पलेक्स, बारी पथ
-
– राजेश्वर कॉम्पलेक्स, कदमकुआं
-
– दिवालिया कॉम्पलेक्स, बारी पथ
-
– सावित्री कमर्शियल कॉम्पलेक्स, बोरिंग रोड
-
– वर्मा कॉम्पलेक्स, बाेरिंग रोड चौराहा
-
– अंजान भवन, सैलून गली, बाकरगंज