17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में सांप से विष निकालने की मंत्री से मांगी अनुमति, जानिये कितना महंगा है एक ग्राम जहर

बिहार में सांप पकड़कर जहर निकालने की अनुमति नहीं दी जाती है. लेकिन एक व्यक्ति ने सरकार से यह मांग की है कि सांप का जहर निकालने के लिए उसे लाइसेंस दिया जाना चाहिए.

बिहार में सांप पकड़कर उससे जहर निकालने के लिए कारोबारी सरकार से अनुमति मांग रहे हैं. पटना के एक व्यक्ति ने बिहार सरकार के मंत्री से लाइसेंस देने की प्रक्रिया शुरु करने का आग्रह किया है.

हिंदुस्तान के अनुसार, पटना के मोहित श्रीवास्तव ने राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू से मिलकर सांप का विष निकालने के लिए लाइसेंस देने का अनुरोध किया है. उन्होनें 2016 में जहर निकालने के लिए लाइसेंस की अनुमति मांगी थी. सितंबर 2019 में प्रदेश के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने पीत पत्र भी जारी किया था.

निवेदनकर्ता मोहित ने 31 अगस्त 2021 को फिर एकबार आवेदन पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है. बताया जा रहा है कि मोहित उत्तराखंड और झारखंड में सांप पकड़ने और उसका जहर निकालने का काम कर चुके हैं. वहीं अपने पास साढ़े चार सौ जहरीले सांप होने का दावा भी करते हैं. गौरतलब है कि बिहार में अभी तक किसी को सांप पकड़कर उसका जहर निकालने की अनुमति नहीं दी गई है.

Also Read: Bihar News: शिवहर डीएम ने पत्नी और सास पर किया जबरन वसूली का केस, पत्नी नहीं चाहती तलाक लेकिन…

बताया जाता है कि सांप के एक ग्राम जहर की कीमत 18 से 25 हजार रुपये के बीच होती है. मोहित की मानें तो देश में 52 प्रजाति के सांप मिलते हैं. लेकिन इनमें केवल 4 प्रजातियों के सांप ही ऐसे होते हैं जिनके काटने से व्यक्ति की मौत हो सकती है. करैत, किंग कोबरा, रसेल वाइपर और सॉ शिल्ड वाइपर इन चारों में शामिल हैं.

बता दें कि सांप के जहर से केवल नुकसान ही नहीं बल्कि फायदा भी होता है. आज बाजार में कई तरीके के ऐसे दवा भी उपलब्ध हैं जो सांप के जहर से ही तैयार किये जाते हैं. कई रोगों का इलाज इससे किया जाता है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें