सरकार को सदन ने दी 47512 करोड़ खर्च करने की अनुमति

राज्य सरकार को विधानसभा ने 47512 करोड़ खर्च करने की अनुमति दे दी. गुरुवार को सदन ने प्रथम अनुपूरक और विनियोग विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 1:32 AM

संवाददाता,पटना राज्य सरकार को विधानसभा ने 47512 करोड़ खर्च करने की अनुमति दे दी. गुरुवार को सदन ने प्रथम अनुपूरक और विनियोग विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया.अनुपूरक पर सरकार का पक्ष रखते हुए उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य के विकास को गति देने के लिए सरकार को राशि की जरूरत है.इस तिजोरी की कुंजी सदन के पास है.यह राशि,नियुक्ति होने वाले कर्मचारियों का वेतन,मध्याह्न भोजन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा,स्मार्ट सिटी मिशन, राष्ट्रीय पोषाहार मिशन,आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मे मानव संसाधन और पटना मेट्रो रेल परियोजना पर खर्च की जायेगी. 47512 करोड़ के प्रथम अनुपूरक बजट में वार्षिक स्कीम मद में 25551 करोड़, स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय मद में 21954 करोड़ खर्च किये जायेंगे. इस अनुपूरक बजट में शिक्षा के लिए सबसे अधिक तकरीबन 10 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है, जिसमें समग्र शिक्षा के लिए 8550 करोड़ का प्रावधान किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version