परिवहन विभाग
संवाददाता, पटना
राज्य परिवहन प्राधिकार बिहार की बैठक में 61 यात्री बसों का परमिट को रिन्यूवल नहीं किया गया है. इन बसों के परमिट रिन्यूवल के दौरान पाया गया कि इन बसों पर ओवर स्पीड के सबसे अधिक मामले हैं, जिसका जुर्माना वसूला गया है. इस कारण से इन्हें परमिट देने से पूर्व दोबारा से विचार किया जायेगा. परिवहन अधिकारियों के मुताबिक इन बसों का परिचालन पटना, किशनगंज, दलसिंह सराय, बेगूसराय, नवगछिया, अररिया, पूर्णिया, हाजीपुर, महुआ और दरभंगा सहित अन्य जिलों में किया जाता है, लेकिन हाल के दिनों में इन बस ड्राइवरों ने परिचालन के दौरान कभी भी गति सीमा का पालन नहीं किया है.
ओवर स्पीड से हो रही हैं अधिक सड़क दुर्घटनाएंपरिवहन विभाग की हाल में हुई समीक्षा में पाया गया है कि राज्य की सभी सड़कों पर ओवस्पीड के कारण अधिक से अधिक दुर्घटनाएं हो रही है, जिसे रोकने के लिए विभाग ने सभी जिलों को दिशा-निर्देश भेजा था कि ओवरस्पीड में पकड़ी गयी गाड़ियों का परमिट रद्द करने और लगातार पकड़ने जाने पर ड्राइवर का लाइसेंस रद्द करने की पूरी कार्रवाई जिला परिवहन पदाधिकारी के स्तर से तुरंत की जाये, जिसकी एक रिपोर्ट विभाग को मासिक भेज दी जाये, ताकि परमिट रिन्यूवल की बैठक में इन बसों पर गंभीरता से विचार करने के बाद निर्णय लिया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है