वीएलटीडी सिस्टम नहीं रहने वाले 70 बसों का परमिट रोका
अब तक मात्र ढाई हजार गाड़ियों में लगाया गया है वीएलटीडी- परिवहन विभाग के निर्देश पर भी अधिकांश स्कूल बसों में लगा वीएलटीडी सिस्टम
– अब तक मात्र ढाई हजार गाड़ियों में लगाया गया है वीएलटीडी
– परिवहन विभाग के निर्देश पर भी अधिकांश स्कूल बसों में लगा वीएलटीडी सिस्टमसंवाददाता, पटना
विभाग ने जिलों को भेजा सख्ती करने का निर्देश
व्यवसायिक यात्री वाहनों में वीएलटीडी नहीं लगा है या वीएलटीडी लगाने के बाद वह सक्रिय नहीं है तो ऐसे वाहनों का परमिट जारी नहीं किया जायेगा. इस संबंध में राज्य परिवहन प्राधिकार, बिहार की हुई बैठक में सभी परमिट के आवेदनकर्ताओं,आपतिकर्ताओं को निर्देश दिया गया है. बैठक में प्राप्त आपत्तियों के आपत्तिकर्ताओं के वाहनों के सभी मानकों यथा कर प्रतीक, दुरुस्ती प्रमाणपत्र,बीमा संबंधी कागजात,प्रदूषण प्रमाणपत्र, वीएलटीडी सक्रियता, अवैध परिचालन आदि की भी जांच की गयी. साथ ही इन्हीं बिंदुओं के आधार पर परमिट के आवेदनों पर निर्णय लिया गया है. इस संबंध में जिलों को सख्ती करने का निर्देश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है