वीएलटीडी सिस्टम नहीं रहने वाले 70 बसों का परमिट रोका

अब तक मात्र ढाई हजार गाड़ियों में लगाया गया है वीएलटीडी- परिवहन विभाग के निर्देश पर भी अधिकांश स्कूल बसों में लगा वीएलटीडी सिस्टम

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 12:03 AM
an image

– अब तक मात्र ढाई हजार गाड़ियों में लगाया गया है वीएलटीडी

– परिवहन विभाग के निर्देश पर भी अधिकांश स्कूल बसों में लगा वीएलटीडी सिस्टम

संवाददाता, पटना

परिवहन विभाग ने 70 से अधिक ऐसे बसों का परिमट रोक दिया है. जिन बसों में व्हीकल लोकशन ट्रैकिंग डिवाइस नहीं लगा हुआ था. अब इन बसों में जबतक वीएलटीडी सिस्टम शुरू नहीं होगा. उस वक्त तक इन बसों का प्रदूषण और इंश्योरेंस नहीं बनेगा. विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक अब तक ढाई हजार वाहनों में वीएलटीडी सिस्टम लग पाया है.वहीं,सभी डीएम को निर्देश देने के बाद भी अधिकतर स्कूल बसों में यह सिस्टम एक्टिव नहीं हो पाया है.विभाग के मुताबिक यह उपकरण औटों छोड़ कर बस, कैब , टैक्सी सहित अन्य गाड़ियों में लगाना अनिवार्य किया गया है.

विभाग ने जिलों को भेजा सख्ती करने का निर्देश

व्यवसायिक यात्री वाहनों में वीएलटीडी नहीं लगा है या वीएलटीडी लगाने के बाद वह सक्रिय नहीं है तो ऐसे वाहनों का परमिट जारी नहीं किया जायेगा. इस संबंध में राज्य परिवहन प्राधिकार, बिहार की हुई बैठक में सभी परमिट के आवेदनकर्ताओं,आपतिकर्ताओं को निर्देश दिया गया है. बैठक में प्राप्त आपत्तियों के आपत्तिकर्ताओं के वाहनों के सभी मानकों यथा कर प्रतीक, दुरुस्ती प्रमाणपत्र,बीमा संबंधी कागजात,प्रदूषण प्रमाणपत्र, वीएलटीडी सक्रियता, अवैध परिचालन आदि की भी जांच की गयी. साथ ही इन्हीं बिंदुओं के आधार पर परमिट के आवेदनों पर निर्णय लिया गया है. इस संबंध में जिलों को सख्ती करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version