शहर मेें बिजली चोरी पर रोकने पेसू एसटीएफ का गठन

शहर में चाेरी की बिजली इस्तेमाल करने वालों पर रोक लगाने के लिए पेसू ने एक नयी टीम का गठन किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 12:32 AM

संवाददाता, पटना शहर में चाेरी की बिजली इस्तेमाल करने वालों पर रोक लगाने के लिए पेसू ने एक नयी टीम का गठन किया है. इसे पेसू एसटीएफ टीम का नाम दिया गया है. पेसू के अधिकारियों के अनुसार राजधानी के दोनों विद्युत अंचल पेसू इस्ट व पेसू वेस्ट में बिजली चोरी रोकने के लिए तीन सदस्यीय टीम बनायी गयी है जिसमें सहायक अभियंता, कार्यकारी अभियंता, अधीक्षण अभियंता भी शामिल होंगे. इसके अलावा उस टीम में लाइन मैन भी मौजूद रहेंगे जो शहर के अलग-अलग इलाकों में बिजली चोरी की जांच करेगी और बिजली चोरी करने वालों पर उचित जुर्माना भी लगाया जायेगा. घरेलू उपभोक्ता के अलावा त्योहारों के सीजन में बिजली चोरी करने वाले गली-मुहल्लों में लगी लाइटनिंग की भी जांच की जायेगी. इस विषय पर अधिकारियों ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बावजूद अभी कई ऐसे लोग हैं जो मीटर बायपास कर बिजली चोरी कर रहे हैं. ऐसे बिजली चोरों को पकड़ने के लिए एसटीएफ टीम का गठन किया गया है. पिछले 15 दिनों में करीब 25 से अधिक लोगों पर बिजली की चोरी के जुर्म में जुर्माना लगाया गया है. हाल ही में शास्त्रीय नगर थाना क्षेत्र में पाटलिपुत्र कॉलोनी में रहने वाली प्रमिला कुमारी के घर पर बिजली चोरी के जुर्म में करीब 88,348 रुपये का जुर्माना लगाया गया. इसके अलावा दानापुर सैनिक कॉलोनी स्थित उज्जवला देवी के घर में जांच करने पर बिजली चाेरी के जुर्म में करीब 1 लाख 31 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version