एसटीइटी द्वितीय चरण की मांग को लेकर हाइकोर्ट में याचिका दायर
शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरइ-4) की हलचल को देखते हुए, एसटीइटी द्वितीय चरण की मांग को लेकर छात्रों ने हाइकोर्ट में यचिका दायर कर दी है.
संवाददाता, पटना शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरइ-4) की हलचल को देखते हुए, एसटीइटी द्वितीय चरण की मांग को लेकर छात्रों ने हाइकोर्ट में यचिका दायर कर दी है. छात्रों ने कहा कि हर वर्ष दो बार एसटीइटी आयोजित करने का फैसला शिक्षा विभाग की ओर से लिया गया था. एसटीइटी द्वितीय चरण आयोजन की बात कही गयी थी, लेकिन अभी तक एसटीइटी द्वितीय चरण के आयोजन को लेकर कोई भी अधिकारिक जानकारी नहीं मिल पायी है. इसके कारण वैसे छात्र जिन्होंने साल 2024 में अपना बीएड और पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा किया है, वे आगामी टीआरइ-4 में शामिल होने से वंचित हो जायेंगे. पिछले दो महीने से लगातार शिक्षा विभाग को एसटीइटी द्वितीय चरण के आयोजन कराने के लिए अनुरोध किया जा रहा, लेकिन अभी तक कुछ भी निर्णय नहीं लिया गया. निर्णय नहीं होता देख छात्रों ने अपनी मांग को लेकर पटना उच्च न्यायालय में याचिका दायर की. इस याचिका में 14 याचिकाकर्ताओं ने याचिका दायर की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है