16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में पेट्रोल-डीजल दो रुपये महंगे, जानिए और क्या-क्या हैं कैबिनेट के फैसले

राज्य में पेट्रोल व डीजल के दाम दो-दो रुपये प्रति लीटर बढ़ेंगे. सोमवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में पेट्रोल व डीजल पर वैट की दरों में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. कोरोना संकट में सरकारी खजाने को स्थिर रखने के लिए राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है

पटना : राज्य में पेट्रोल व डीजल के दाम दो-दो रुपये प्रति लीटर बढ़ेंगे. सोमवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में पेट्रोल व डीजल पर वैट की दरों में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. कोरोना संकट में सरकारी खजाने को स्थिर रखने के लिए राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है. अब पेट्रोल पर 26 फीसदी या 16.65 रुपये और डीजल पर 19 फीसदी या 12.33 रुपए प्रति लीटर वैट वसूला जायेगा.बुडको में 504 पदों पर होगी नियुक्तिबिहार आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) में 504 पदों पर नियुक्ति की मंजूरी भी कैबिनेट ने दी है. नयी नियुक्ति पटना नगर निगम क्षेत्र में ड्रेनेज पंपिंग स्टेशनों के संचालन व रख-रखाव के लिए विभिन्न पदों पर होगी.

इस पर नगर विकास व आवास विभाग को 17 करोड़ 42 लाख 82 हजार 360 रुपये खर्च आयेंगे. वहीं बिहार राज्य विद्यालय शिक्षक एवं कर्मचारी शिकायत निवारण नियमावली-2013 के तहत सभी जिलों में गठित 59 पदाधिकारियों की सेवा को इस वर्ष अगस्त तक या नयी नियुक्ति होने तक जारी रखने की स्वीकृति दी गयी है.मत्स्य विकास पदाधिकारी के पद का गठनबिहार पशु एवं मत्स्य संसाधन मत्स्य सेवा भर्ती संशोधन नियमाली-2020 मंजूर, इसके तहत प्रखंड स्तर के तीन पद मत्स्य निरीक्षक, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी, मत्स्य प्रसार प्रवेक्षक को मर्ज कर ब्लाक स्तर का एक पद मत्स्य विकास पदाधिकारी बनाया गया है.

यह पद पशुपालन विभाग में बीडीओ स्तर से पदाधिकारी का होगा. फिलहाल राज्य में 56 निरीक्षक व 194 प्रवेक्षक हैं, अब मर्ज होने के बाद 250 मत्स्य विकास पदाधिकारी हो गये हैं.अन्य फैसले 1. भागलपुर के कहलगांव व पीरपैंती प्रखंडों में 141 गांव-टोलों में शुद्ध पानी के लिए 267 करोड़ रुपये मंजूर2. किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ दिनेश मंडल की बर्खास्तगी पर मुहर3.दरभंगा जिले के जिला अवर निबंधन कार्यालय के क्षेत्राधिकारी से बहेड़ी, मनीगाछी, ताराडीह अंचल को हटाकर बहेड़ा के क्षेत्राधिकार मेें किया गया शामिल4. भागलपुर के कहलगांव व पीरपैती प्रखंडों के आर्सेनिक पीड़ित 141 गांवों के लिए 30.50 एमएलडी जलापूर्ति योजना के निर्माण के लिए 77 लाख5.बेगूसराय के मटिहानी, बरौनी व बेगूसराय के आर्सेनिक पीड़ित 111 गावों के जलापूर्ति के लिए 253 करोड़ की योजना मंजूर

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel