Petrol Diesel Price Hike: पेट्रोल-डीजल के दाम 10 दिनों में 9वीं बार बढ़े, बिहार में जानें आज का रेट

Petrol Diesel Price Hike: पटना जिले में पेट्रोल की कीमत 115.45 रुपये, तो डीजल की कीमत 100.29 रुपये प्रति लीटर हो गयी है. 10 दिनों में 9वीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़े हैं. पेट्रोल की कीमत में 7.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 6.80 रुपये का इजाफा हो चुका है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2022 10:49 AM

Petrol Diesel Price Hike: अब पटना जिले में पेट्रोल की कीमत 115.45 रुपये, तो डीजल की कीमत 100.29 रुपये प्रति लीटर हो गयी है. बढ़े हुए दाम का असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है. 10 दिनों में 9वीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़े हैं.

10 दिनों में पेट्रोल की कीमत में इजाफा

10 दिनों में पेट्रोल की कीमत में 7.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 6.80 रुपये का इजाफा हो चुका है. इसके कारण पटना जिले में ईंधन की मांग में कमी आयी है. पेट्रोल पंप संचालकों की मानें, तो पिछले 10 दिनों में पेट्रोल और डीजल की बिक्री 10 से 15 फीसदी तक गिर गयी है. अब लोग वाहनों का प्रयोग किफायत से करने लगे हैं. इन स्थितियों में पटना जिले के 150 पंप पर लगातार बिक्री कम होने से चिंतित हैं.

कैसे तय होती है तेल की कीमत?

देश में हर दिन के पेट्रोल और डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत और विदेशी मुद्रा दरों के आधार पर तय होते हैं. इन्हें हर दिन सुबह 6 बजे इसी के आधार पर अपडेट किया जाता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां क्रूड ऑयल की कीमतों की समीक्षा के बाद नए रेट तय करती हैं. हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम कंपनियां रोज सुबह विभिन्न शहरों में तेल के दाम अपडेट करती हैं, जिसके बाद ही तेल के दामों में बढ़ोतरी और गिरावट का पता चलता है.

पटना में पेट्रोल की कीमत

04 अप्रैल -115.45

03 अप्रैल -114.46

02 अप्रैल -113.66

01 अप्रैल -112.51

31 मार्च – 113.07

पटना में डीजल की कीमत

अप्रैल 4 -100.29

अप्रैल 3 – 99.35

अप्रैल 2 – 98.58

अप्रैल 1 – 97.47

मार्च 31 – 98.00

Next Article

Exit mobile version