Petrol Diesel Price: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद 10 दिनों में पेट्रोल एक रुपया और डीजल 1.56 रुपया महंगा, जाने आज का भाव
Petrol Diesel Price, Petrol Diesel Price Today, Petrol Rate in Bihar: केंद्र सरकार की ओर से राज्यों में विधान सभा चुनाव (Bihar Vidhan sabha Chunav) के दौरान पेट्रोल और डीजल की दरें स्थिर रखने और उसके बाद में इसकी भरपाई के लिए टुकड़ों में इजाफा करने का सिलसिला इस बार बिहार विधानसभा चुनाव के बाद भी जारी रहा.
Petrol Diesel Price, Petrol Diesel Price Today, Petrol Rate in Bihar: केंद्र सरकार की ओर से राज्यों में विधान सभा चुनाव (Bihar Vidhan sabha Chunav) के दौरान पेट्रोल और डीजल की दरें स्थिर रखने और उसके बाद में इसकी भरपाई के लिए टुकड़ों में इजाफा करने का सिलसिला इस बार बिहार विधानसभा चुनाव के बाद भी जारी रहा.
विधानसभा चुनाव के परिणाम (Bihar Chunav parinam) आने के कुछ ही दिनों बाद ही यह सिलसिला फिर शुरू हो गया है. दो अक्तूबर से 19 नवंबर तक पौने दो माह दरों में कोई इजाफा नहीं हुआ. हालांकि पटना में पिछले दस दिनों में पेट्रोल की कीमत एक रुपये की बढ़ोतरी के साथ 84.90 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गयी है.
वहीं, डीजल की दरें 1.56 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 77.87 रुपये प्रति लीटर हो गयी है. पेट्रोलियम से जुड़े कारोबारियों की मानें तो चुनाव के दौरान दर बढ़ोतरी को रोक देते हैं, लेकिन बाद में दरों में बढ़ोतरी कर भरपाई पूरी कर ली जाती है.
पिछले 10 दिन का भाव
एक नजर में (प्रति लीटर)
तारीख पेट्रोल डीजल
-
20 नवंबर 83.90 76.31
-
21 नवंबर 84.00 76.48
-
22 नवंबर 84.04 76.61
-
23 नवंबर 84.11 76.77
-
24 नवंबर 84.16 76.91
-
26 नवंबर 84.27 77.09
-
27 नवंबर 84.45 77.29
-
28 नवंबर 84.69 77.52
-
29 नवंबर 84.90 77.87
-
30 नवंबर 84.90 77.87
Petrol Diesel Price today: 1 दिसंबर को देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल का भाव
-
दिल्ली- पेट्रोल 82.34 रुपये और डीज़ल 72.42 रुपये प्रति लीटर है.
-
पटना- पेट्रोल 84.93 रुपये और डीज़ल 77.80 रुपये प्रति लीटर है.
-
लखनऊ- पेट्रोल 82.54 रुपये और डीज़ल 72.75 रुपये प्रति लीटर है.
-
कोलकाता – पेट्रोल 83.87 रुपये और डीज़ल 75.99 रुपये प्रति लीटर है.
-
नोएडा- पेट्रोल 82.62 रुपये और डीज़ल 72.83 रुपये प्रति लीटर है.
-
मुंबई – पेट्रोल के दाम 89.02 रुपये और डीज़ल 78.97 रुपये प्रति लीटर है.
-
चेन्नई – पेट्रोल 85.31 रुपये और डीज़ल के दाम 77.44 रुपये प्रति लीटर है.
-
चंडीगढ़- पेट्रोल 79.28 रुपये और डीज़ल 72.17 रुपये प्रति लीटर है.
Posted By: Utpal kant