Loading election data...

बिहार: पेट्रोल-डीजल की कीमत पर लगा ब्रेक, लगातार इजाफे के बाद अब थोड़ी राहत की संभावना, जानिए ताजा रेट

पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. इस बीच लगातार बढ़ती कीमतों के बीच पेट्रोल-डीजल ने लगातार सातवें दिन राहत दी है. सार्वजनि‍क तेल कंपनियों ने शनिवार को भी तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. मई के बाद इतने लंबे वक्त तक तेल की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2021 12:52 PM

पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. इस बीच लगातार बढ़ती कीमतों के बीच पेट्रोल-डीजल ने लगातार सातवें दिन राहत दी है. सार्वजनि‍क तेल कंपनियों ने शनिवार को भी तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. मई के बाद इतने लंबे वक्त तक तेल की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है.

तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पिछले सप्‍ताह शनिवार को तेल की कीमतों में बदलाव किया था. तब से पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार शनिवार को पटना में पेट्रोल 104.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.57 रुपये प्रति लीटर पर बिका है.

पिछले कुछ महीनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार इजाफे से परेशान आम लोगों को अगले कुछ दिनों में कुछ राहत मिल सकती है. अधि‍कारियों की मानें तो तेल मार्केटिंग कंपनियों ने अंतरराष्‍ट्रीय तेल कीमतों में आयी गिरावट का मूल्‍याकंन करना शुरू कर दिया है और इसके परिणामस्‍वरूप देश में ईंधन कीमतों पर जल्‍द असर दिखेगा.

Also Read: प्राइवेट पार्ट काटकर युवक को बेरहमी से मारा, आक्रोशित परिजनों ने प्रेमिका के घर के सामने किया अंतिम संस्कार

मई के बाद से पेट्रोल की कीमतों में जिस तरह बढ़ोतरी हुई है, उससे हर आम और खास आदमी परेशान है. एक मई से 24 जुलाई के बीच 10.85 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. वहीं, डीजल की कीमत भी 8.92 रुपये प्रति लीटर बढ़ कर पटना में 95.57 रुपये प्रति लीटर हो गयी.

बिहार के पड़ोसी राज्य यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल का भाव 98.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 90.26 रुपये प्रति लीटर चल रहा था. वहीं नोएडा में पेट्रोल 99.02 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं कोलकाता में 25 जुलाई को प्रति लीटर पेट्रोल का भाव 102.08 रुपये प्रति लीटर पर रहा.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version