पेट्रोल पम्प मालिक से 32 लाख 80 हजार रुपये की लूट

पटना के एक पेट्रोल पम्प मे आज कुछ बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के दम पर पेट्रोल पम्प मालिक से 32 लाख रुपये से ऊपर की राशि लूट ली. उक्त घटना गर्दनीबाग के साधनपुरी स्थित एक पेट्रोल पम्प की है. बंदूक़ की नोक पर दिया घटना को अंजाम बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप […]

By Ravi Ranjan | April 3, 2024 1:03 AM

पटना के एक पेट्रोल पम्प मे आज कुछ बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के दम पर पेट्रोल पम्प मालिक से 32 लाख रुपये से ऊपर की राशि लूट ली. उक्त घटना गर्दनीबाग के साधनपुरी स्थित एक पेट्रोल पम्प की है.

बंदूक़ की नोक पर दिया घटना को अंजाम

बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप कारोबारी संजय सिंह अपने ड्राइवर के साथ कार से बैंक जा रहे थे. बैग में 32 लाख 80 हजार रुपए थे. इसी दौरान 2 बाइक पर अपराधी आए और कार को रोककर गन पॉइंट पर बैग छीन लिया. सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड इस वारदात में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि अपराधी एफ़जेड और पैसन पर सवार हो कर आए और कार को घेरते हुए उसे गनपोईंट पर रुकवाया और उनमे से एक अपराधी ने हथौड़े के प्रहार से कार के शीशे को तोड़ने की कोशिश की.पीछे की सीट से रक़म की बैग निकाली और फिर बदमाश फायरिंग करते हुए हवा में गन लहराते भाग निकले.

विरोध करने पर चलायी गोली

विरोध करने पर उन्होंने फायरिंग भी कर दी.दरअसल बीच बचाव करने आए स्थानीय व्यवसाई बिरजू उर्फ़ बजरंगी पर उन्होंने गोली चला दी. इसमें एक गोली उस युवक के पैर में लगी है, जिसका इलाज राजा बाज़ार के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

महज 30 सेकंड में दिया घटना को अंजाम

मंगलवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे संजय चालक के साथ कार में बाईपास स्थित अपने पेट्रोल पंप आशय पेट्रोलियम से दो बैग में पैसा लेकर साधनापुरी स्थित एसबीआई की शाखा में जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और सरिस्ताबाद होते हुए बाईपास की तरफ फरार हो गए.पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई है.महज 30 सेकेंड में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और हथियार लहराते हुए फ़रार हो गए.

किसी नज़दीकी के शामिल होने की आशंका

इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सिटी एसपी चंद्रप्रकाश, डीएसपी सचिवालय सुशील कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंच गए. सीसीटीवी कैमरे की छानबीन के दौरान पुलिस ने ये भी शक जताया है कि इस वारदात के पीछे किसी नज़दीकी का ही हांथ है और पेट्रोल पम्प से हीं इस बात की रेक़ी करता आ रहा था.सिटी एसपी ने कहा कि स्पेशल टीम गठित कर दी गई है.मामले की जांच चल रही है.जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पहले भी लूट का शिकार हो चुका है व्यवसाई

करीब दो साल पहले भी पंप मालिक संजय कुमार से अपराधियों ने सात लाख रुपया लूट लिया था.उक्त घटना भी तब हुई थी जब संजय रुपया लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version