26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने PF अकाउंट को अब कराना होगा अपडेट, नॉमि‍नी का फोटो भी करना होगा अपलोड , जानें अंतिम तिथि

प्राइवेट सेक्‍टर और सरकारी उपक्रमों में काम कर रहे सूबे के लगभग पांच लाख कर्मचारियों को एक सितंबर तक अपना पीएफ अकाउंट अपडेट कराना होगा. उन्हें नॉमिनी का आधार नंबर भी पीएफ अकाउंट से लिंक करना पड़ेगा. साथ ही नॉमिनी का फोटो भी अपडेट करना होगा. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) कर्मचारियों के प्रॉविडेंट फंड को मैनेज करता है.

प्राइवेट सेक्‍टर और सरकारी उपक्रमों में काम कर रहे सूबे के लगभग पांच लाख कर्मचारियों को एक सितंबर तक अपना पीएफ अकाउंट अपडेट कराना होगा. उन्हें नॉमिनी का आधार नंबर भी पीएफ अकाउंट से लिंक करना पड़ेगा. साथ ही नॉमिनी का फोटो भी अपडेट करना होगा. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) कर्मचारियों के प्रॉविडेंट फंड को मैनेज करता है.

इपीएफओ के सभी सदस्‍यों को अपने आधार नंबर पीएफ अकाउंट से लिंक कराना पड़ रहा है. इसकी आखिरी तारीख एक सितंबर है. इसके साथ ही इपीएफओ नॉमिनी की जानकारी भी ऑनलाइन अपडेट करवा रहा है. इपीएफओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सदस्‍यों को एसएमएस के जरि‍ये अपने नॉमिनी का फोटो अपडेट करने का मैसेज भेजा जा रहा है.

जल्द ही इसमें नॉमिनी के विवरण को भी आधार से लिंक करने की शुरूआत की जायेगी. साथ ही उनकी फोटो भी इपीएफओ की मेंबर वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर अपलोड करनी होगी.

Also Read: बिहार से बच्चों की तस्करी अब भी जारी, सस्ते मजदूर बनाकर दूसरे राज्यों मेंं भेजे जा रहे मासूम, नाबालिग लड़कियां भी शामिल

मिली जानकारी के अनुसार इपीएफओ कार्यालय जल्‍द ही पूरा कामकाज ऑनलाइन होने वाला है. इसके मद्देजर यह निर्णय लिया गया है. फि‍लवक्‍त इपीएफओ का कामकाज ऑनलाइन और ऑफ लाइन होता है. मिली जानकारी के अनुसार इपीएफओ ने अब नॉमिनी की जानकारी देने के लिए इ नामांकन की सुविधा शुरू कर दी है. इसमें जिन सदस्‍यों के नामांकन नहीं है, उन्हें मौका दिया जा रहा है. इसके बाद ऑनलाइन नॉमिनी के नाम, जन्मतिथि जैसी जानकारी अपडेट की जायेगी.

केंद्र सरकार के लिए आधार का डेटा ही मान्य है और आधार नंबर जारी करने वाली संस्था यूआइडीए ही आपका वैरिफिकेशन करती है. इसलिए पीएफ अकाउंट से आधार का डेटा मिसमैच होने पर आपको पीएफ के फायदे नहीं मिलेंगे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें