कैंपस : पीयू में पीजी सेमेस्टर चार की परीक्षा 16 मई से होगी शुरू

पटना विश्वविद्यालय की ओर से पीजी सेमेस्टर चार (2022-24) की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. परीक्षा 16 मई से 20 मई तक आयोजित की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 6:05 PM

संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय की ओर से पीजी सेमेस्टर चार (2022-24) की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. परीक्षा 16 मई से 20 मई तक आयोजित की जायेगी. विश्वविद्यालय की ओर से अलग-अलग विषय के विद्यार्थियों के लिए तीन ग्रुप बनाये गये हैं. ग्रुप ए में साइंस, ग्रुप बी में आर्ट्स और ग्रुप सी में साइकोलॉजी, ज्योग्राफी, पीएम एंड आइआर और रूरल स्टडीज के विषय को शामिल किया गया है. परीक्षा के लिए तीन कॉलेजों को सेंटर बनाया गया है. इसमें ग्रुप ए के विद्यार्थियों का परीक्षा सेंटर पटना कॉलेज, ग्रुप बी के विद्यार्थियों का परीक्षा सेंटर बीएन कॉलेज और ग्रुप सी के विद्यार्थियों के लिए पटना सायंस कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक आयोजित की जायेगी. विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा का शेड्यूल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version