बीएन कॉलेज : बिना एडमिट कार्ड परीक्षा हॉल में जाने से रोका, तो प्राचार्य को दी धमकी

बीएन कॉलेज में शुक्रवार को आयोजित पीजी वोकेशनल कोर्स सेमेस्टर-1 की परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी बिना एडमिट कार्ड दिखाये परीक्षा हॉल में प्रवेश कर गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 8:32 PM

-प्राचार्य ने हंगामा करने वाले छात्र के खिलाफ दर्ज करायी एफआइआर

-परीक्षा सेंटर पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए दिया आवेदन

संवाददाता, पटना

बीएन कॉलेज में शुक्रवार को आयोजित पीजी वोकेशनल कोर्स सेमेस्टर-1 की परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी बिना एडमिट कार्ड दिखाये परीक्षा हॉल में प्रवेश कर गया. इस दौरान परीक्षार्थी ने सुरक्षा में लगे पुलिस के जवान और शिक्षकों के साथ बदसलूकी करते हुए जबरन परीक्षा हॉल में प्रवेश कर गया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि सत्यम उर्फ अंचल कुमार ने परीक्षा हॉल में जबरन प्रवेश करने से रोकने पर प्राचार्य को भी धमकी दी और कहा कि मुझे कौन रोक सकता है. प्राचार्य ने कहा कि छात्र सत्यम उर्फ अंचल कुमार ने अपने साथियों के साथ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए परीक्षा के संचालन को भी बाधित किया है. उन्होंने कहा कि सत्यम ने शुक्रवार की दोपहर 3:20 बजे फोन कर धमकी भी दी है. प्राचार्य डॉ राजकिशोर प्रसाद ने उक्त छात्र के खिलाफ पीरबहोर थाने में मामला दर्ज कराते हुए परीक्षा में बाधा डालने वाले छात्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. इसके साथ ही कॉलेज के प्राचार्य ने सिटी मजिस्ट्रेट को भी पत्र लिखकर परीक्षा केंद्र पर 23 दिसंबर तक सुचारु रूप से परीक्षा आयोजित कराने को लेकर पर्याप्त पुलिस बल मुहैया कराने का आग्रह किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version