Bihar Sarkari Naukri : बिहार में 2473 पदों पर जल्द होगी फार्मासिस्ट की भर्ती, स्वास्थ्य मंत्री ने किया ऐलान
Bihar Sarkari Naukri : बिहार में जल्द ही 2473 पदों फार्मासिस्ट की भर्ती की जाएगी. यह बहाली बिहार तकनीकी सेवा आयोग के माध्यम से की जाएगी. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दी.
Bihar Sarkari Naukri : बिहार के स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्तियां होने जा रही हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में राज्य सरकार फार्मासिस्ट की भर्ती की प्रक्रिया पूरी करने जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में फार्मासिस्ट के 2473 पदों पर भर्ती के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग को अधियाचना भेजी है. साथ ही आयोग को जल्द ही भर्ती प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है.
स्वास्थ्य सेवा होगी बेहतर
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि फार्मासिस्ट दवाइयों और उनके इस्तेमाल के विशेषज्ञ होते हैं. वे स्वास्थ्य सेवा के पेशेवर होते हैं और दवाइयों से जुड़े कई काम करते हैं. इन बहाली से स्वास्थ्य विभाग को अतिरिक्त मजबूती मिलेगी. साथ ही राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार होगा.
क्या करते हैं फार्मासिस्ट?
मंगल पांडेय ने कहा कि फार्मासिस्ट मुख्य रूप से दवाओं के भंडारण, रख-रखाव, तैयारी और वितरण का कार्य करते हैं. वे मरीजों को दवाओं के सुरक्षित और प्रभावी उपयोग के बारे में सलाह देते हैं, मरीजों को दवाओं की सही खुराक के बारे में बताते हैं और दवाओं से जुड़े संभावित दुष्प्रभावों के बारे में मरीजों को सूचित करते हैं. राज्य में फार्मासिस्ट की बहाली से युवाओं को रोजगार मिलेगा. राज्य की सरकारी अस्पतालों में मरीजों की उचित देखभाल में भी सहायता मिलेगी.
Also Read : इंडोनेशिया-यूरोप से समंदर पार कर पटना आए खास मेहमान, जानें कहां कर सकते हैं दीदार
Also Read : Bihar News: सहरसा में सौर ऊर्जा से होगी सिंचाई, चार एकड़ जमीन पर होगा एक मेगावाट का सोलर प्लांट स्थापित