फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव आज, बंद फार्मेसी रजिस्ट्रेशन होगा शुरू

बिहार फार्मेसी काउंसिल के गठन की अंतिम प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो जायेगी. लंबे समय से इसके सदस्यों के निर्वाचन के बाद काउंसिल के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव नहीं हो सका था.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 1:08 AM

फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव आज, बंद फार्मेसी रजिस्ट्रेशन होगा शुरू संवाददाता,पटना बिहार फार्मेसी काउंसिल के गठन की अंतिम प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो जायेगी. लंबे समय से इसके सदस्यों के निर्वाचन के बाद काउंसिल के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव नहीं हो सका था. शुक्रवार को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के साथ ही बिहार राज्य फार्मेसी काउंसिल का गठन पूरा हो जायेगा. बिहार राज्य फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 11 बजे सुबह में काउंसिल के प्रभारी रजिस्ट्रार सह राज्य औषधि नियंत्रक द्वारा बुलाया गया है. फार्मेसी काउंसिल के सभी निर्वाचित, पदेन और राज्य सरकार द्वारा नामित सदस्य इस बैठक में हिस्सा लेकर राज्य फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष का चुनाव करेंगे . आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि पहले अध्यक्ष का चुनाव काउंसिल के सदस्यों द्वारा किया जायेगा उसके बाद उपाध्यक्ष का चुनाव किया जायेगा. चुनाव के संपन्न होने के बाद रजिस्ट्रार को नियुक्त किया जायेगा , जो फार्मेसी काउंसिल में नियमित रूप से रजिस्ट्रेशन और अन्य कार्य संचालित करेंगे. मालूम हो कि फरवरी 2022 से निबंधन का कार्य लंबित है, जिसके कारण लगभग 15 हजार फार्मेसी पास छात्र- छात्राएं पिछले दो साल से प्रभावित हैं. काउंसिल में रजिस्ट्रेशन का काम बहुत ही कम हो रहा है. इसके चलते नये फार्मेसी के विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन और पुराने निबंधित फार्मासिस्टों का नवीकरण का काम ठप पड़ा हुआ है. काउंसिल के गठन के बाद रजिस्ट्रेशन में तेजी आयेगी. बिहार राज्य फार्मेसी काउंसिल का गठन पटना हाइकोर्ट के आदेश के बाद आरंभ किया गया था. दो साल पहले इसके सदस्यों का निर्वाचन किया गया था. अब काउंसिल का गठन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version