कोर्स पूरा नहीं होने पर फार्मेसी छात्रों का प्रदर्शन

patna news:पटना सिटी. नालंदा मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय पर बुधवार को डी फार्मा बैच 2021-23 की फाइनल परीक्षा आयोजित नहीं होने से नाराज परीक्षार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 12:05 AM

पटना सिटी. नालंदा मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय पर बुधवार को डी फार्मा बैच 2021-23 की फाइनल परीक्षा आयोजित नहीं होने से नाराज परीक्षार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में अगमकुआं स्थित राजकीय फार्मेसी संस्थान, फार्मेसी कॉलेज पावापुरी, सासाराम, बांका और सिवान स्थित कॉलेज से पहुंचे विद्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए दिसंबर में ही परीक्षा आयोजित करने और समय पर परीक्षाफल प्रकाशित करने की मांग की. विद्यार्थी मनीष कुमार, अभिषेक शरण, पवन कुमार, हिमांशु कुमार, विकास कुमार, ओम प्रकाश कुमार व सौरभ कुमार समेत अन्य विद्यार्थियों का कहना है कि दो वर्ष के डी फार्मा का कोर्स है, लेकिन चार वर्ष बीतने के बाद भी अब तक कोर्स पूरा नहीं हुआ है. फाइनल इयर की परीक्षा भी अब तक पूर्ण नहीं हो पायी है. ऐसे में फाइनल परीक्षा नहीं होने से सैकड़ों फार्मेसी विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटका है. राज्य सरकार की ओर से निकाली गयी नियुक्ति की बहाली से भी वंचित हो गये हैं. विरोध प्रदर्शन के उपरांत विद्यार्थियों का शिष्टमंडल परीक्षा नियंत्रक से मिला और अपनी मांगों को रखा. विद्यार्थियों के अनुसार परीक्षा नियंत्रक ने जल्द परीक्षा कराये जाने का आश्वासन दिया है. इसके बाद भी परीक्षा नही होने की स्थिति में संघर्ष तेज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version