फतुहा. थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मोहल्ले में एक बंद घर से चोरों ने करीब दस लाख के सोने के जेवरात चोरी कर फरार हो गये. इस बात की लिखित सूचना गृहस्वामी कल्याणपुर मुहल्ला निवासी मनोज कुमार यादव ने शनिवार को फतुहा थाना में दी है. पीड़ित ने बताया कि हम अपनी पत्नी का ऑपरेशन कराने के लिए 28 मार्च को पटना चले गये थे. शनिवार को सुबह आसपास के लोगों से पता चला कि घर के दरवाजे का ताला टूटा है और घर के अंदर का सामान बिखरा है. सूचना मिलते ही मैं घर पहुंचा तो देखा कि घर के अंदर आलमीरा में सोने की चेन, मंगल सूत्र, कंगन, अंगूठी, बाली समेत करीब दस लाख का जेवरात गायब है. देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि चोर छत के सहारे घर में घुसे. घटना की सूचना मिलते ही फतुहा पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है. साथ ही एक युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
फतुहा. बंद घर से दस लाख के जेवरात की चोरी
फतुहा. थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मोहल्ले में एक बंद घर से चोरों ने करीब दस लाख के सोने के जेवरात चोरी कर फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement