पीएचइडी के विभागीय डायरी व कैलेंडर का हुआ लोकार्पण
पीएचइडी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने शनिवार को विभागीय डायरी और कैलेंडर का लोकार्पण किया. कार्यक्रम में विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार एवं अभियंता प्रमुख-सह-विशेष सचिव राजेश प्रसाद सिन्हा भी मौजूद थे.
संवाददाता, पटना पीएचइडी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने शनिवार को विभागीय डायरी और कैलेंडर का लोकार्पण किया. कार्यक्रम में विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार एवं अभियंता प्रमुख-सह-विशेष सचिव राजेश प्रसाद सिन्हा भी मौजूद थे. मंत्री ने कहा कि डायरी और कैलेंडर 2025 में राज्य में चल रही जलापूर्ति योजनाओं की जानकारी दी गयी है. वहीं, कैलेंडर के हर पन्ने पर विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 18001231121, 155367 और 18003451121 का उल्लेख है. साथ ही, जलापूर्ति योजनाओं से संबंधित शिकायत दर्ज कराने के लिए व्हाट्सएप नंबर 854442902 और 8544429082 तथा इमेल पता phedcgrc2024@gmail.com भी अंकित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है