आइआइटी: रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए खुला पीएचएन सेंटर

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) पटना ने पीएचएन-आइआइटी पटना सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आइओटी) का उद्घाटन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 12:32 AM

पटना. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) पटना ने पीएचएन-आइआइटी पटना सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आइओटी) का उद्घाटन किया. यह ऐतिहासिक पहल अनुसंधान और नवाचार को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ अकादमिक और उद्योग के सहयोग को मजबूत करने के लिए की गयी है. इस सेंटर की मदद से वास्तविक दुनिया की चुनौतियों का समाधान आसानी से किया जा सकता है. इस अवसर पर आइआइटी पटना के निदेशक प्रो टीएन सिंह ने कहा की यह सेंटर आइआइटी पटना की उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है जिसमें समाज और उद्योग की जरूरतों को पूरा करने वाले नवाचार को बढ़ावा दिया जाता है. बिहार सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के सुमित कुमार सिंह ने सेंटर की स्थापना को बिहार को तकनीकी नवाचार का केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. एनआइटी पटना के निदेशक प्रो प्रदीप कुमार जैन ने इस सेंटर के क्षेत्रीय तकनीकी पारिस्थितिकी तंत्र में योगदान की संभावनाओं पर चर्चा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version