14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में कचरा फेंकने वालों को मिलेगी अनोखी सजा, वैरिएबल मैसेज साइनबोर्ड पर दिखायी जाएगी तस्वीर

मिशन 26 जनवरी के अंतर्गत शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाये रखने के लिए पटना नगर निगम अनधिकृत कचरा प्वाइंट खत्म करने के लिए विशेष अभियान चला रहा है. सभी वार्डों से जीवीपी को चिह्नित कर उस जगह का सौंदर्यीकरण किया जा चुका है.

पटना में कचरा फैलाने वालों और शहर को स्वच्छ रखने वालों की तस्वीर अब पूरा पटना देख सकेगा. पटना नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी के लगे वीएमडी (वैरिएबल मैसेज साइन बोर्ड डिस्प्ले) मशीनों पर अब इन लोगों की तस्वीरों को दिखाया जाएगा. इसके लिए नगर आयुक्त ने सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दे दिया है. वैरिएबल मैसेज साइनबोर्ड का अभी विभिन्न प्रकार के मैसेज देने में इस्तेमाल किया जा रहा है.

मिशन 26 जनवरी के तहत चलाया जा रहा है विशेष अभियान

मिशन 26 जनवरी के अंतर्गत शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाये रखने के लिए पटना नगर निगम अनधिकृत कचरा प्वाइंट खत्म करने के लिए विशेष अभियान चला रहा है. सभी वार्डों से जीवीपी को चिह्नित कर उस जगह का सौंदर्यीकरण किया जा चुका है. आगे भी अन्य वार्डों में अभियान जारी है. लेकिन ऐसे में भी कई बार लोग खुले में कचरा फेंकते नजर आते हैं. अब ऐसे लोगों को माला पहनाने के साथ ही उनकी तस्वीर भी प्रदर्शित की जायेगी.

कचरा प्वाइंट की बदली सूरत भी देंखेगे पटनावासी

पटना नगर निगम द्वारा शहर के मुक्त हो चुके कचरा प्वाइंट की तस्वीरें भी अब आम लोग देख सकेंगे. तीन चरणों में मुक्त हुए जीवीपी की पहले व बाद की तस्वीर भी वीएमडी मशीन पर दिखायी जायेगी.

Also Read: पटना नगर निगम चुनाव में डिप्टी मेयर ने खर्च किये मात्र 3600 रुपये, अन्य प्रत्याशियों ने इतना किया खर्च

यहां लगे हैं वीएमडी

  • दानापुर जंक्शन गोलंबर

  • एम्स गोलंबर

  • रूपसपुर फ्लाइओवर के शुरू में मेडियन पर

  • पटेल गोलंबर

  • विकास भवन के गेट के सामने

  • बोरिंग रोड चौराहा

  • इनकम टैक्स गोलंबर

  • दीघा गोलंबर

  • गंगा पथ के प्रारंभ में संभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने

  • कारगिल चौक

  • जेपी गोलंबर

  • अपोलो बर्न अस्पताल के सामने कंकड़बाग मेन रोड

  • गुरु गोविंद सिंह पथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें