राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल में फोटो थेरेपी मशीन से नवजात का इलाज शुरू

पटना स्थित राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल में अब पीलिया ग्रस्त शिशुओं का एलइडी फोटो थेरेपी से इलाज किया जायेगा. इसकी सुविधा मंगलवार से शुरू कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 8:04 PM

संवाददाता, पटना : शहर के राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल में इलाज कराने आ रहे नवजात के लिए राहत भरी खबर है. अब आयुर्वेदिक अस्पताल शिशु रोग विभाग के अंतर्गत दाखिल होने वाले पीलिया ग्रस्त शिशुओं का एलइडी फोटो थेरेपी से इलाज किया जायेगा. इसकी सुविधा मंगलवार से विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार चौरसिया की देखरेख में शुरू कर दी गयी है. वहीं डॉ अरविंद ने बताया कि पहले दिन शहर के लोहानीपुर स्थित 20 दिन के एक नवजात बच्चे का इस तकनीक से इलाज किया गया. वहीं आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ संपूर्णानंद तिवारी ने कहा कि इस मशीन से पीलिया का सटीक इलाज होगा. स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश पर यहां एलइडी फोटोथेरेपी मशीन स्थापित की गयी है. यह मशीन कम समय में पीलिया को नाॅर्मल कर देगी. करीब 80 हजार रुपये की लागत से मशीन स्थापित की गयी है. आने वाले दिनों में जैसे-जैसे नवजात बच्चों की संख्या बढ़ेगी, मशीन की संख्या में भी बढ़ोतरी की जायेगी. उन्होंने कहा कि फोटो थेरेपी के अलावा अस्पताल में कई अन्य मशीनें भी मंगायी गयी हैं, जिनसे मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version