Buddha Samyak Darshan Museum: पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वैशाली को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाने में लगे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की इच्छा के अनुरूप बुद्ध के अस्थि कलश को वैशाली के बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय के मुख्य स्तूप में रखा जाएगा. जिसे देखने और प्रार्थना करने के लिए विदेशों के बौद्ध धर्मावलंबी यहां आएंगे. लगभग 300 करोड़ की लागत से 72 एकड़ में इसका निर्माण कराया जा रहा है और 75 प्रतिशत कार्य पूरा भी हो गया है.
72 एकड़ में मुख्य स्कूप सहित मेडिटेशन सेंटर, मीटिंग हॉल, योगशाला, अतिथि गृह, संग्रहालय सहित अन्य चीजें बन रही है. करोड़ों की लागत से बन रहा यह बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है.
अयोध्या में भव्य राम मंदिर लोगों के लिए दर्शनार्थ खोल दिया गया है. इसी तर्ज पर बिहार के वैशाली में भी बौद्ध स्तूप का निर्माण हो रहा है. दोनों स्थल भले ही अलग-अलग धर्म की आस्था से जुड़ा हुआ है, लेकिन दोनों में एक समानता यह है कि जिस पत्थर से अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ है, उसी पत्थर का इस्तेमाल वैशाली में बंद रहे बुद्ध स्तूप में किया जा रहा है.
इस भव्य परिसर को बनाने वाली सापुरजी एंड पालनजी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रदीप विष्ट बताते हैं कि मुख्य स्तूप के साथ-साथ इस परिसर में लाइब्रेरी, मेडिटेशन हॉल, गेस्ट हाउस, विजिटर भवन, मीटिंग हॉल के साथ-साथ संग्रहालय भी बनाया जा रहा है, जिसका काम लगभग पूरा हो चुका है. अब सिर्फ मुख्य स्तूप यानी मुख्य स्तूप के निर्माण का काम ही बचा है, जो काफी तेज गति से हो रहा है.
इस प्रोजेक्ट को लेकर सीएम नीतीश कुमार काफी गंभीर हैं और अभी तक नीतीश कुमार चार बार यहां आकर निर्माण कार्य का जायजा ले चुके हैं. इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि सितम्बर महीने या उससे पहले इसका उद्घाटन कर दिया जाएगा.
Also Read: Photo: राजगीर क्रिकेट स्टेडियम जून तक होगा तैयार, इसी साल होगा यहां इंटरनेशनल मैच