बंगाल से फोटोग्राफर को बुला लाखों का कैमरा किया गायब

patna news: फुलवारीशरीफ. बंगाल से दो एक्सपर्ट फोटोग्राफरों को उनके साजो सामान के साथ प्री वेडिंग शूट के लिए बुला होटल में ठहरा कर चकमा देकर लाखों का सामान कैमरा ड्रोन और रुपये लेकर फरार हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 11:57 PM

फुलवारीशरीफ. बंगाल से दो एक्सपर्ट फोटोग्राफरों को उनके साजो सामान के साथ प्री वेडिंग शूट के लिए बुला होटल में ठहरा कर चकमा देकर लाखों का सामान कैमरा ड्रोन और रुपये लेकर फरार हो गये. इसी चोरी के मामले में डीएसपी फुलवारीशरीफ ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लाखों का सामान भी बरामद हुआ है. एसडीपीओ फुलवारीशरीफ सुशील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चोरों की पहचान शेखपुरा के गौरव कुमार, सौरभ कुमार और देवरिया के मुलायम कुमार के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि ये गिरोह अब तक कितनी घटना को अंजाम दे चुके हैं इसकी भी जांच की जा रही है. उन्होंने आगे बताया कि पांच जनवरी को फुलवारी थाना में चोरी का मामला दर्ज कराया गया था. शातिरों ने प्री वेडिंग फोटोशूट के बहाने 5 जनवरी को फोटोग्राफर देवजीत नंदी को पश्चिम बंगाल से पटना बुलाया था. उसे सुशीला गेस्ट हाउस में ठहराया और खाना खाने के बहाने होटल ले गया. इस बीच गेस्ट हाउस के कमरे से ड्रोन, कैमरा समेत कीमती सामान गायब कर दिया गया जिसकी कीमत 15 लाख रुपए थी.दानापुर. एएसपी कार्यालय से महज दो सौ गज की दूरी पर मैनपुरा स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम बूथ से बुधवार की रात बैटरी चोरी का मामला सामने आया है. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. इस संबंध में एटीएम बूथ का संचालन करने वाली एजेंसी ने थाने में लिखित शिकायत की गयी है. चोरों ने एटीएम बूथ में लगे सायरन के तार को पहले काट डाला. इसके बाद सीसीटीवी कैमरे के तार को भी काट डाला था, लेकिन कैमरे का तार दूसरी जगह से जुड़े होने की वजह से कैमरे में एक चोर की तस्वीर कैद हो गयी. सीसीटीवी में चोर अकेला ही आता दिख रहा है. उसके बाद वह एटीएम की बैटरी को लेकर चला जाता है . पुलिस सूत्रों के अनुसार जिस चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है वह कुछ समय पहले फ्रेजर रोड पटना में हुई एक एटीएम बूथ से बैटरी चोरी करते हुए दिखा है. उस वक्त एक महिला सहयोगी भी उक्त चोर के साथ थी. पुलिस चोरी की तस्वीर की जांच में जुट गयी है. एटीएम बूथ से बैटरी चोरी के बाद से पैसे की निकासी का कार्य ठप हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version