23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : मुंबई से आयी विशेषज्ञ से बच्चों को मिल रही फोटोग्राफी की ट्रेनिंग

किलकारी बाल भवन में मुंबई की विशेषज्ञ डॉ सुवर्णा गावड़े बच्चों को इंडोर आउटडोर पोट्रेट फोटोग्राफी की ट्रेनिंग दे रही हैं

– फोटो है संवाददाता, पटना किलकारी बाल भवन में मुंबई की विशेषज्ञ डॉ सुवर्णा गावड़े बच्चों को इंडोर आउटडोर पोट्रेट फोटोग्राफी की ट्रेनिंग दे रही हैं. यह ट्रेनिंग 11 जून तक चलेगी. शनिवार को कार्यशाला में विशेषज्ञ से बच्चों ने पोट्रेट फोटोग्राफी के नियम, अलग-अलग प्रकार के कैमरों की इंटरनल सेटिंग, शटर स्पीड, अपर्चर, आइएसओ सेटिंग, व्हाइट बैलेंस, कलर सेच्युरेशन, रिजॉल्यूशन, कैमरे के लेंस की जानकारी के साथ वाइड एंगल, क्लोजअप फोटोग्राफी के बारे में जाना. बच्चों को इंडोर फोटोग्राफी में उपयोग होने वाले लाइट, सॉफ्ट बॉक्स, स्टैंड, ट्रिगर, लाइट फ्लैश के इंस्टॉलेशन के बारे में जानकारी दी गयी. पोट्रेट फोटोशूट के दौरान लाइट की इंटेंसिटी, एंगल वाइज मॉडल की शूटिंग करने को लेकर विस्तार से बताया गया. सुवर्णा गावड़े ने बच्चों को व्हाइट बैकग्राउंड और व्हाइट ड्रेस में बैठे मॉडल की शूटिंग करने की तकनीकी जानकारी दी. ठीक उसी तरह ब्लैक बैकग्राउंड में ब्लैक ड्रेस के मॉडल की फोटोग्राफी करना भी सीखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें