20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के फुलवारीशरीफ में दो गुटों के बीच झड़प में पथराव व फायरिंग, थानेदार समेत 3 पुलिसकर्मी भी जख्मी

Bihar crime news: पटना के फुलवारीशरीफ में दो गुटों के बीच झड़प में पथराव और गोलीबारी हुई. जिसमें थानेदार समेत 3 पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं.

पटना के फुलवारीशरीफ में भुसौला दानापुर में शुक्रवार की देर शाम दो गुट आपस में भिड़ गये. दोनों गुटों के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई. इसी बीच गोलियां भी चलने लगी. घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और हालत पर काबू पाने का प्रयास किया. रोड़ेबाजी कर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा. इसी क्रम में पत्थर लगने से फुलवारी थानाध्यक्ष और दो पुलिसकर्मी घायल हो गये. यह जानकारी सिटी एसपी (पश्चिमी) ने दी. वहीं दो गुटों के 6 लोग जख्मी हो गये.

11 लोगों को छापेमारी में पकड़ा गया

पुलिस ने छापामारी कर 11 लोगों को पकड़ा और थाना ले गयी. पकड़े गए लोगों में तीन शराब के नशे में पाये गये. मौके पर फुलवारी शरीफ खगौल जानीपुर शाहपुर नौबतपुर बेऊर एवं आसपास के कई थाना पुलिस पहुंची. हालात को काबू में करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

ALSO READ: पटना के पीरबहोर में देर रात हुई बमबाजी, दो गुटों के विवाद में जमकर चलीं गोलियां, दो लोग जख्मी

जानिए क्यों हुआ बवाल..

घटना के बारे में बताया जाता है कि शराब के नशे में धुत्त एक गुट ने सड़क किनारे बैठे दूसरे गुट के लड़कों पर गाली देते हुए मारपीट शुरू कर दी. इस बात पर दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने हो गये और जम कर ईंट पत्थर चलने लगा. इसी बीच कुछ लोग गोलियां चलाने लगे. बताया जाता है कि दो गुटों के बीच मारपीट और हंगामा की खबर पा कर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने का प्रयास करने लगी. इस बीच पत्थर लगने से फुलवारी थानाध्यक्ष और दो पुलिसकर्मी घायल हो गये , जिन्हें इलाज के लिए एम्स भेजा गया है.

बोले थानाध्यक्ष..

फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष शफीर आलम ने बताया कि भूसौला दानापुर में कुछ शरारती तत्वों ने आपस में मारपीट की और इस दौरान गोली चलने की भी खबर मिली. पत्थरबाजी में मुझे और पुलिस के दो जवानों को चोट लगी है. हालत पूरी तरह नियंत्रण में है. घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को एहतियात के रूप में तैनात कर दिया गया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस दौरान पुलिस टीम ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार में तीन लोग शराब के नशे में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें