बिहार के सीमांचल में PFI का मिशन 2047! महिलाओं को भड़काने दो भागों में वूमेन सेल ऐसे कर रहा काम…
पटना के फुलवारीशरीफ में देश विरोधी गतिविधि में लिप्त आरोपितों ने बड़े राज खोलने शुरू कर दिये हैं. सीमांचल में वूमेन विंग की गतिविधि तेज हो गयी थी. केरल और बंगाल से महिला सदस्य यहां आने लगी और अपने उद्देश्य में लग गयी.
पटना के फुलवारीशरीफ में देश विरोधी गतिविधि साजिश को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश होने के बाद अब इसमें लिप्त अन्य आरोपितों की तलाश तेज हो गयी है. इस पूरे मामले में अब एनआइए की एंट्री भी हो चुकी है. भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की मंशा रखकर देशविरोधी षडयंत्र रचने वाले इस गिरोह के 26 संदिग्धों पर पटना पुलिस ने नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी. जिसमें 22 अभियुक्त अभी भी फरार ही चल रहे हैं. वहीं पीएफआइ संगठन की बड़ी साजिश से जब पर्दाफाश हुआ तो नये-नये खुलासे सामने आ रहे हैं. सीमांचल में वीमेन यानी महिला विंग भी इसके लिए सक्रिय थी.
सीमांचल में वूमेन विंग बनाने की भी तैयारी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पटना के फुलवारीशरीफ में देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने की तैयारी कर रहे कुछ साजिशकर्ता दबोचे गये तो पीएफआइ संगठन के बड़े-बड़े राज बाहर आने लगे. भविष्य के लिए पीएफआइ ने बड़ी साजिश की तैयारी की थी. बिहार में बड़े स्तर पर पर्दे के पीछे से सारा खेल चल रहा था. सीमांचल में वूमेन विंग बनाने की भी तैयारी चल रही थी. घरेलू महिलाओं को भ्रमित करने के लिए आगे की तैयारी भी शुरू कर दी गयी थी.
गांव की महिलाओं को भड़काने की तैयारी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल और केरल की तर्ज पर बिहार में भी पीएफआइ अपना वूमेन विंग बनाने की तैयारी में था. आइबी ने इस संदर्भ में एक रिपोर्ट भी गृह मंत्रालय को भेजा था. इस विंग में जुड़ी महिला सदस्य अपने संगठन के मूल उद्देश्य को घर-घर तक महिलाओं के बीच लेकर जाती है. शैक्षणिक संस्थाओं से लेकर घर की महिलाएं तक इनकी टारगेट होती है. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों से सीमांचल में इसकी जमीन तैयार की जा रही थी.
Also Read: बिहार में भी अब खतरनाक वायरस Monkey Pox का खौफ, सरकार की बढ़ी चिंता, जानें क्यों जारी किया अलर्ट
PFI का वूमेन विंग क्या है?
पीएफआई (PFI) का वूमेन विंग एक विशेष उद्देश्य के तहत काम करता है. इसमें महिलाओं को शामिल किया जाता है. कैंपस और जनरल, ये दो शाखांए होती है. कैंपस शाखा की महिला सदस्यों का निशाना शैक्षणिक संस्थानों पर होता है जिसके परिसरों में ये काम करती हैं. दूसरी शाखा की सदस्यों का टारगेट गांव की महिलाएं होती है. जिनके बीच ये जाती है और उन्हें भड़काना इनका काम होता है. इनका मुख्य उद्देश्य संगठन के देशविरोधी लक्ष्य की प्राप्ति ही है.
निशाने पर कॉलेज और अन्य संस्थान
बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल और केरल में ये वूमेन विंग बेहद मजबूत है और सीमांचल में इन्हीं दो राज्यों से सक्रिय महिला सदस्यों को भेजा गया था. यहां के मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज समेत अन्य संस्थानों में इसे फैलाने की तैयारी की जा रही है.
Published By: Thakur Shaktilochan