औरंगाबाद में मिली पटना से चोरी की गई एटीएम मशीन, कैश निकालकर पानी भरे पईन में ATM फेंक गये चोर
पटना के फुलवारीशरीफ में चोर कैश भरा एक एटीएम लेकर बुधवार देर रात फरार हो गये. एटीएम से सारे पैसे निकालकर उसे औरंगाबाद में एक नहर में फेंक दिया. पुलिस ने एटीएम बरामद किया है.
फुलवारीशरीफ के गुलिस्तान मुहल्ला स्थित एचडीएफसी बैंक की एटीएम को अपराधियों ने बुधवार की देर रात करीब 1:30 बजे महज 10 मिनट में उखाड़ लिया और स्कॉर्पियो पर रख कर फरार हो गये. उस समय एटीएम में 21 लाख कैश था.
अपराधी एटीएम को सोन नहर रोड से अरवल होते हुए औरंगाबाद जिले के दाऊदनगर इलाके में ले गये और कैश निकालने के बाद उसे फेंक दिया. दाऊदनगर थाना क्षेत्र की जम्मूआंवा गांव जाने वाली मुख्य सड़क किनारे पानी भरे पईन से एटीएम की खाली बक्से को बरामद किया गया.
बदमाशों ने मोटी रस्सी के एक छोर को एटीएम मशीन से बांधा और दूसरे छोर को स्कॉर्पियो में लगा दिया और गाड़ी स्टार्ट कर खींचा तो एटीएम उखड़ गयी. नट-बोल्ट खोलकर भी एटीएम उखाड़ने की बात कहीं जा रही है.
Also Read: पटना एयरपोर्ट: देर से उड़ान भरेंगे ये तीन विमान, एक फ्लाइट इंडिगो ने की कैंसिल, जानें पूरी जानकारी
खास बात यह है कि इस दौरान एटीएम के गिरने से हुई तेज आवाज के कारण स्थानीय लोग व पैदल गश्ती कर रहे दो-तीन पुलिस जवान दौड़ कर पहुंच गये. लेकिन, उनकी आंखों के सामने ही बदमाश फरार हो गये. इसकी सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर जाकर जांच की.
बदमाशों ने भागने के क्रम में एटीएम का सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया. हालांकि, डीवीआर सुरक्षित थी और उसमें चोरों की तस्वीर सामने आ गयी है.सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से स्पष्ट हुआ कि बदमाश चार की संख्या में थे और उजले रंग की स्कॉर्पियो से आये थे. सभी ने चेहरे को गमछी से ढंक रखा था. उनकी उम्र 25-30 वर्ष के आसपास थी और सभी ने जिंस पैंट व शर्ट पहन रखी थी. एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि चूक हुई है. अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Published By: Thakur Shaktilochan