13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिवसीय प्रशिक्षण में दो हजार शारीरिक शिक्षकों को मशाल कार्यक्रम के उद्देश्य से कराया अवगत

बिहार खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता मशाल-2024 के सफल आयोजन के लिए आजोयित पांच दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को समाप्त हुआ

संवाददाता, पटना

शिक्षा विभाग, खेल विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से आयोजित बिहार खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता मशाल-2024 के सफल आयोजन के लिये आजोयित पांच दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को समाप्त हुआ. राजेंद्र नगर स्थित राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के दो हजार शारीरिक शिक्षा शिक्षकों को मशाल कार्यक्रम के उद्देश्य और इसके सफल संचालन की विस्तृत जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा प्राधिकृत राज्य ट्रेनर अभिषेक कुमार के साथ जिला मास्टर ट्रेनर राकेश कुमार, सुदर्शन कुमार, मनोज कुमार, मनोज कुमार सिंह, रूपेश चंद्र कांत, पंकज कुमार, सुधांशु रंजन, सुरज कुमार, राज कुमार, पंकज कुमार, सुधांशु कुमार और वरूण कुमार ने शारीरिक शिक्षा-सह-स्वास्थ्य अनुदेशकों, खेल प्रभारी एवं कंप्यूटर शिक्षकों को मशाल कार्यक्रम के उद्देश्यों एवं क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दी. साथ ही खेल प्रतिभा खोज अभियान के बैट्री टेस्ट के विभिन्न प्रक्रियाओं और मशाल 2024 के तहत विद्यालय, संकूल, प्रखंड, जिला एवं राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले एथलेटिक्स, साईक्लिंग, कबड्डी, फुटबाॅल और वाॅलीबाॅल खेल से संबंधित तकनीकी जानकारियां भी दी गयी.

इस अवसर पर मौजूद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुमकुम पाठक ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन मंगलवार को फुलवारीशरीफ, संपतचक, नौबतपुर एवं पुनपुन प्रखंडों के शारीरिक शिक्षा शिक्षकों, शारीरिक शिक्षा-सह-स्वास्थ्य अनुदेशकों, खेल प्रभारी एवं कंप्यूटर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. वहीं जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश ने कहा कि मशाल पोर्टल पर विद्यार्थियों का निबंधन व बैटरी टेस्ट पांच जनवरी 2025 तक किया जायेगा. वहीं सात से 9 जनवरी 2025 तक विद्यालय स्तर पर एवं 15 से 17 जनवरी 2025 तक संकूल स्तर पर एथलेटिक्स, कबड्डी, वाॅलीबाॅल, फुटबाॅल एवं साइक्लिंग की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें