फिजियोथेरेपिस्टों को दो माह में उपलब्ध होंगे उपकरण : मंगल पांडेय

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि अब सभी अनुमंडलीय अस्पतालों में फिजियोथेरेपिस्ट की बहाली होगी. अभी राज्य में सभी सदर अस्पतालों में और मेडिकल कॉलेज के अलावा सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों में फिजियोथेरेपिस्ट काम कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 1:09 AM

संवाददाता, पटना

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि अब सभी अनुमंडलीय अस्पतालों में फिजियोथेरेपिस्ट की बहाली होगी. अभी राज्य में सभी सदर अस्पतालों में और मेडिकल कॉलेज के अलावा सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों में फिजियोथेरेपिस्ट काम कर रहे हैं. सरकार की ओर से कार्यरत फिजियोथेरेपिस्टों को 20 प्रकार के उपकरण दो महीने के अंदर उपलब्ध करा दिये जायेंगे. वह रविवार को कॉलेज ऑफ कॉमर्स के सभागार में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर आयोजित हेल्थकेयर समिट के उद्घाटन के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधान पार्षद डॉ रणवीर नंदन ने कहा कि फिजियोथेरेपी अब कई बीमारियों को दूर करता है. मैंने विधान परिषद सदस्य के रूप में राज्य के अस्पतालों में फिजियोथेरेपिस्ट की बहाली से जुड़ा सवाल उठाया था. तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर राज्य में पहली बार 62 फिजियोथेरेपिस्ट की बहाली हुई थी. पीएमसीएच बना विश्व का दूसरा बड़ा अस्पताल मौके पर विशिष्ट अतिथि विधान पार्षद जीवन कुमार ने कहा कि अब पीएमसीएच विश्व का दूसरा बड़ा अस्पताल बन गया है. आयोजन केजीएस वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से हुआ था. कार्यक्रम को कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्राचार्य डॉ इंद्रजीत प्रसाद राय ने भी संबोधित किया. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने डॉ एके जायसवाल, डॉ नवनीत, डॉ अमर, डॉ संजय, डॉ वेदांशी सिंह, डॉ पल्लवी, डॉ बदल, डॉ देवलाल आदि को विशिष्ट फिजियोथेरेपिस्ट सम्मान से सम्मानित किया. मुजफ्फरपुर में अगले साल से नये भवन में काम करेगा कैंसर संस्थान पटना. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कैंसर मरीजों में 17 फीसदी सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित होते हैं. रोटरी क्लब ऑफ पटना की ओर से रविवार को ज्ञान भवन में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम में कहा कि मुजफ्फरपुर के कैंसर संस्थान में 8500 ऑपरेशन हो चुके हैं. अगले साल जनवरी से मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में होमी भाभा कैंसर संस्थान नये भवन में कार्य करने लगेगा. इस अस्पताल के लिए राज्य सरकार ने दो चरणों में 212 करोड़ रुपये दिये हैं. कहा कि मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल के बाद कैंसर के इलाज में महावीर कैंसर संस्थान का महत्वपूर्ण योगदान है. बिहार के कैंसर मरीजों को राज्य में इलाज की सुविधा की शुरुआत महावीर कैंसर संस्थान से हुई. अब आइजीआइएमएस में कैंसर संस्थान कार्यरत है. स्वास्थ्य मंत्री ने रोटरी क्लब की ओर से महावीर कैंसर संस्थान को मैमोग्राफी वैन दिये जाने की घोषणा भी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version